Diwali 2019 : दिवाली का प्रसाद, लक्ष्मी माता का श्रृंगार और मां लक्ष्मी जी की चौकी कब हटाएं

Diwali 2019 : दिवाली का प्रसाद, लक्ष्मी माता का श्रृंगार और मां लक्ष्मी जी की चौकी कब हटाएं
X
Diwali 2019 दिवाली क पर्व इस साल 2019 में 27 अक्टूबर 2019 के दिन मनाया जाएगा, दिवाली की रात को जो प्रसाद भगवान गणेश और माता लक्ष्मी को चढ़ाया जाता है, उसे स्वंय परिवार के साथ ग्रहण करना चाहिए उसका वितरण बाहर के लोगों के बीच में नहीं करना चाहिए, इसके अलावा आइए जानते हैं कि दिवाली का प्रसाद,श्रृंगार और मां लक्ष्मी की चौकी को कब हटाना चाहिए।

Diwali 2019 दिवाली पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा - अर्चना की जाती है। लेकिन अक्सर हमारे मन में यह ख्याल आता है कि पूजा के बाद मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) को चढ़ाए गए प्रसाद और चौकी को हमें कब पूजा स्थल से हटाना चाहिए। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो हम आपको इसके बारे में बताएंगे। दिवाली (Diwali) की रात बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है क्योंकि माना जाता है कि दिवाली की रात को मां लक्ष्मी भ्रमण पर निकलती हैं और अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती है तो आइए जानते है दिवाली का प्रसाद , श्रृंगार और मां लक्ष्मी की चौकी कब हटाएं


दिवाली का प्रसाद कब हटाएं (Diwali Ka Prasad Kab Hataye)

दिवाली पर पूजा के बाद सबसे अंतिम कार्य होता है। प्रसाद को हटाना। जब तक साधक अपने आराध्य के सामने बैठा रहता है। तब तक प्रसाद वहां पर रहना ही चाहिए। साधक को हमेशा पूजा स्थल से हटाने से पहले प्रसाद को हटा लेना चाहिए।दिवाली पर मां लक्ष्मी के पूजन के बाद सभी प्रसाद को पूजा स्थल से हटा लेना चाहिए। सिर्फ खाने के प्रसाद को ही वहां पर छोड़ना चाहिए। इस दिन आप माता लक्ष्मी के सामने जो भी रखें चाहें वह आभूषण हो, पैसे हो या फिर कोई अन्य चीज आपको वह सभी चीजें मां लक्ष्मी के पूजन के बाद हटा लेनी चाहिए।

दिवाली के दिन चढ़ाए गए प्रसाद को हमें स्वंय ग्रहण करना चाहिए और अपने परिवार वालों को ही बांटना चाहिए । इस प्रसाद को हमें अपने घर के बाहर के लोगों को नहीं देना चाहिए। इसके अलावा अन्य चीजें, जिसमें मिठाई, फल, खील खिलौने आदि जो आपने अलग से रखें हो उसका वितरण अन्य बाहर के लोगों में करें। लेकिन यह प्रसाद आपको दिवाली की रात में लोगों के बीच में नहीं बांटना है। इस प्रसाद को आप दूसरे दिन बांटे तो ज्यादा अच्छा है। क्योंकि इस दिन घर से कुछ भी बाहर को लोगों को नहीं दिया। ऐसा करने से आपकी सुख और संपन्नता दूसरों के पास चली जाती है।


दिवाली पर मां लक्ष्मी की चौकी और श्रृंगार को कब हटाएं (Diwali Per Maa Laxmi Ki Chowki Or Sringar Ko Kab Hataye)

दिवाली के दिन पूजा स्ठल से चौकी को तुरंत न हटांए। इस दिन आप सिर्फ प्रसाद को पूजा स्थल से हटा सकते हैं। इसके अगले दिन यानी गोवर्धन वाले दिन भगवान गणेश, माता लक्ष्मी,कलश , कलश के नीचे के चावल, मां लक्ष्मी के ऊपर चढ़े फूल, माला ये सभी चीजों को आप किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें। क्योंकि दिवाली के किसी भी समान को घर से बाहर नहीं निकाला जाता। आप चाहें तो यह सभी सामान घर के किसी गमले में दबा सकते हैं। इसके अलावा दिवाली के दिन आप जो दक्षिणा चढ़ाते हैं। उस दक्षिणा को घर की किसी बेटी या बच्चों को दे दें। दिवाली के दिन आपने जो श्रृंगार का समान माता लक्ष्मी को चढ़ाया है। उसमें से आप कुछ भी दान न करें। इस समान को आप घर की किसी बहन, बेटी या बहु को दे सकती हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story