Diwali 2019 Date And Time In India : दिवाली कब है 2019 में, जानें दीवाली पूजन विधि, कथा, मंत्र और आरती

Diwali 2019 Date And Time In India : दिवाली 2019 में कब है (Diwali 2019 Mai Kab Hai), क्या है दिवाली की पूजन विधि (Diwali Pujan Vidhi in Hindi) , क्या है दिवाली की कथा (Diwali Katha in Hindi) , क्या है दिवाली के मंत्र (Diwali Ka Mantra in Hindi) और क्या है दिवाली की आरती (Diwali Ki Aarti in Hindi) अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे। दिवाली साल 2019 (Diwali 2019) में 27 अक्टूबर 2019 (27 October 2019) के दिन मनाई जाएगी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन (Day of Diwali) भगवान श्री राम (Shri Ram) अंहकारी रावण का वध (Ravan Vadha) करके अयोध्या लौटे थे। उस समय अयोध्या के लोगों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था । इसी वजह से हर साल दिवाली का पर्व (Diwali Festival) मनाया जाता है। अगर आप दिवाली की इन सभी बातों के बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं दिवाली की पूजा विधि (Diwali Pujan Vidhi) , दिवाली की कथा (Diwali Story) , दिवाली के मंत्र (Diwali Ka Mantra) और दिवाली की आरती (Diwali Ki Aarti) के बारे में.....
दिवाली पूजन विधि (Diwali Pujan Vidhi)
1. दिवाली के दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा को महत्व दिया जाता है। दिवाली की शाम को एक चौकी बिछांए।
2. दिवाली की शाम को एक चौकी बिछांए। इसके बाद गंगाजल डालकर चौकी को साफ करें। इसके बाद भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की प्रतिमा को स्थापित करें।
3. अगर आपके पास श्री यंत्र है तो पूजा स्थल पर श्री यंत्र भी रखें। पूजा करने वाली जगह पर एक जल से भरा कलश रखें। उस कलश पर रोली से सतिया बना लें और मोली से 5 गाँठ बाँध दें।
4.इसके बाद कलश पर आम के पत्ते । पूजा स्थल पर पंच मेवा, गुड़ फूल , मिठाई,घी , कमल का फूल ,खील बातसें आदि
5. भगवान गणेश और मां लक्ष्मी के आगे रखें। भगवान गणेश और मां लक्ष्मी के आग घी और तेल के दीपक जलाएं।
6.विधिवत गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा करें साथ ही कुबेर जी करें ।
7.दिवाली के दिन लोग आपने गहनों ,पैसों और बहीखातों की भी पूजा करते हैं। माना जाता है ऐसा करने से मां लक्ष्मी का घर में वास होता है ।
दिवाली की कथा (Diwali Ki Katha)
पौराणिक कथा के अनुसार एक बार मंथरा के गलत विचारों से पीड़ित हो कर भरत की माता कैकई श्री राम को उनके पिता दशरथ से वनवास भेजने के लिए वचनवद्ध कर देते हैं। ऐसे में श्री राम अपने पिता के आदेश को सम्मान मानते हुए माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष के वनवास के लिए निकल पड़ते हैं। वहीँ वन में रावण माता सीता को छल से अपहरण कर लेता है।
तब श्री राम सुग्रीव के वानर सेना और प्रभु हनुमान के साथ मिल कर रावण की सेना को परास्त करते हैं और श्री राम रावण का वध करके सीता माता को छुड़ा लाते हैं। उस दिन को दशहरे के रूप में मनाया जाता है और जब श्री राम अपने घर अयोध्या लौटते हैं तो पूरे राज्य के लोग उनके आने के ख़ुशी में रात्री के समय दीप जलाते हैं और खुशियाँ मनाते हैं। तब से उस दिन का नाम दीपावली के नाम से जाना जाता है।
दिवाली के मंत्र (Diwali Ka Mantra)
1. ॐ श्रीं ह्रीं श्री कमले कमलालयै मम प्रसीद-प्रसीद वरदे श्रीं ह्रीं श्री महालक्ष्म्यै नम:।।
ॐ श्रीं श्रियै नम: स्वाहा।
2. ॐ श्रीं क्रीं चं चन्द्रायनम:।
3.. ॐ ह्रीं ह्रीं हृं पुत्रं कुरु कुरु स्वाहा।
4. ॐ देवकी सुत गोविन्दं वासुदेव जगत्पते।
देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणंगत:।।
5.ॐ देवेन्द्रणि नमस्तुभ्यं देवेन्द्र प्रिय भामिनि।
विवाहं भाग्य मारोग्यं शीघ्र लाभं च देहिमे।।
दिवाली की आरती ( Diwali Ki Aarti)
ॐ जय लक्ष्मी माता, तुमको निस दिन सेवत,
मैया जी को निस दिन सेवत
हर विष्णु विधाता || ॐ जय ||
उमा रमा ब्रम्हाणी, तुम ही जग माता
ओ मैया तुम ही जग माता
सूर्य चन्द्र माँ ध्यावत, नारद ऋषि गाता || ॐ जय ||
दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पति दाता
ओ मैया सुख सम्पति दाता
जो कोई तुम को ध्यावत, ऋद्धि सिद्धि धन पाता || ॐ जय ||
तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभ दाता
ओ मैया तुम ही शुभ दाता
कर्म प्रभाव प्रकाशिनी, भव निधि की दाता || ॐ जय ||
जिस घर तुम रहती तहँ सब सदगुण आता
ओ मैया सब सदगुण आता
सब सम्ब्नव हो जाता, मन नहीं घबराता || ॐ जय ||
तुम बिन यज्ञ न होता, वस्त्र न कोई पाता
ओ मैया वस्त्र ना पाटा
खान पान का वैभव, सब तुम से आता || ॐ जय ||
शुभ गुण मंदिर सुन्दर, क्षीरोदधि जाता
ओ मैया क्षीरोदधि जाता
रत्ना चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता || ॐ जय ||
धुप दीप फल मेवा, माँ स्वीकार करो
मैया माँ स्वीकार करो
ज्ञान प्रकाश करो माँ, मोहा अज्ञान हरो || ॐ जय ||
महा लक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता
ओ मैया जो कोई गाता
उर आनंद समाता, पाप उतर जाता || ॐ जय ||
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS