दशहरे के दिन करें नींबू के टोटके, बनेंगे बिगड़े काम

दशहरे के दिन करें नींबू के टोटके, बनेंगे बिगड़े काम
X
दशहरा के दिन नींबू के टोटके के फायदे बहुत होता है। दशहरा पूजन 19 अक्टूबर 2018 को होना है। दशहरा पर भक्त पूजा-पाठ और धर्म-कर्म की क्रियाएं करते है। लेकिन क्या आप जानते है कि दशहरा एक ऐसा दिन है जब किसी भी काम के लिए किए गए टोटके सफल होते है।

दशहरा के दिन नींबू के टोटके के फायदे बहुत होता है। दशहरा पूजन 19 अक्टूबर 2018 को होना है। दशहरा पर भक्त पूजा-पाठ और धर्म-कर्म की क्रियाएं करते है। लेकिन क्या आप जानते है कि दशहरा एक ऐसा दिन है जब किसी भी काम के लिए किए गए टोटके सफल होते है।

दशहरा के दिन लोग अपने ऐसे कामों के लिए अक्सर टोटकों का इस्तेमाल करते है। जो काम लम्बे समय से अटके है और अभी तक पूरे नहीं हो पा रहे है। ऐसा माना जाता है कि दशहरा के दिन ऐसे योग बनते है जिनमें यदि थोड़ा भी प्रयास किया जाएं तो आपके बड़े से बड़े काम भी सफल हो सकते है।

इस दशहरा टोटका स्पेशल स्टोरी में हम आपको दिखा रहे नींबू के कुछ विशेष टोटके-

  • किसी ने आपके व्यवसाय में टोटका कर दिया है तो उसे दूर करने के लिए रविवार के दिन दोपहर में पांच नींबू काटकर व्यापारिक प्रतिष्ठान में रख दें। इसके साथ एक मुट्ठी काली मिर्च और एक मुट्ठी पीली सरसों रख दें। अगले दिन सुबह दुकान खोलने के बाद इन सभी सामानों को उठाकर किसी सूनसान स्थान पर ले जाकर रख आएं।
  • एक नींबू लेकर उसे घर के चारों कोनों में 7 बार घुमाएं और कहीं सुनसान जगह पर ले जाकर उसके चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में नींबू का एक एक टुकड़ा फेंककर लौट आएं। लौटते वक्त पीछे मुड़कर न देखें। इससे घर का वास्तुदोष दूर होता है।
  • एक नींबू लें और उसको अपने सिर के उपर से सात बार वार कर उसके दो टुकड़ें करें। बाएं हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ अर दाएं हाथ का टुकड़ा बाईं तरफ फेंक दें। इस उपाय को करने से भाग्योदय होता है। भाग्य में आ रही सभी अड़चने दूर होती है।
  • एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और 'ॐ श्री हनुमते नम:' मंत्र का 108 बार जप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। आपका काम अवश्य बन जाएगा। यह उपाय नौकरी पाने के लिए बहुत कारगर है।
  • अगर आपको नौकरी या काम नहीं मिल रहा है और आप मारे-मारे फिर रहे हैं तो एक दागरहित बड़ा नीबूं लें और चौराहे पर बारह बजे से पहले जाकर उसके चार हिस्से कर लें और चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें। इससे बेरोजगारी की समस्या समाप्त हो जाएगी।
  • एक साबूत नींबू लेकर उसे 21 बार सिर से पैर तक वार कर उसे विपरित दिखाओं में फेंक दें। इसके बाद एक साबूत पानीदार नारियल लें और उसे अपने उपर से 21 बार वार कर उसे किसी देवस्थान पर साबूत का साबूत ही जला दें। ऐसा करने से शत्रुओं का नाश होता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story