Hanuman Jayanti 2020 April : लॉकडाउन में इस विधि से करें हनुमान जयंती की पूजा, धन के साथ बढ़ेगा सुख और मिलेगी संपन्नता

Hanuman Jayanti 2020 April : लॉकडाउन में इस विधि से करें हनुमान जयंती की पूजा, धन के साथ बढ़ेगा सुख और मिलेगी संपन्नता
X
Hanuman Jayanti 2020 April : हनुमान जयंती का पर्व 8 अप्रैल 2020 को मनाया जाएगा, इस दिन श्री राम भक्त हनुमान जी की पूजा (Hanuman Ji ki Puja) की जाती है, लेकिन इस बार कोरोना वॉयरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है,ऐसी स्थिति में मंदिरो में जाकर पूजा करना संभव नही है, लेकिन आज हम आपको यह बताएंगे की कैसे आप लॉकडाउन में हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा किस विधि से करें,जिससे आपको हनुमान जयंती का पूर्ण फल प्राप्त हो सके।

Hanuman Jayanti 2020 April : हनुमान जयंती का त्योहार (Hanuman Jayanti Festival) श्री राम भक्त हनुमान जी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन इस बार पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus ) की वजह से लॉकडाउन किया गया है। ऐसी स्थिति में आज हम आपको बताएंगे हनुमान जयंती की ऐसी पूजा विधि जिससे आप अपने घर पर ही हनुमान जी की पूजा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

हनुमान जयंती पूजा विधि (Hanuman Jayanti Puja Vidhi)

1.श्री रामभक्त हनुमान जी की पूजा में ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। हनुमान जयंती से एक दिन पहले से ही ब्रह्मचर्य व्रत का पालन अवश्य करें।

2.इसके बाद एक चौकी लेकर उस पर गंगाजल छिड़के और उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं।


3.कपड़ा बिछाने के बाद भगवान राम और माता सीता का स्मरण करें और उस चौकी पर भगवान राम माता सीता और हनुमान जी की मूर्ति या प्रतिमा स्थापित करें।

4.इसके बाद हनुमान जी के आगे चमेली के तेल का दीपक जलाएं और उन्हें लाल पुष्प,चोला और सिंदूर अर्पित करें। अगर आपके पास चमेली का तेल न हो तो शुद्ध देशी घी का दीपक जलाएं।

5.ये सभी चीजे अर्पित करने के बाद हनुमान चालीसा,हनुमान जी के मंत्र और श्री राम स्तुति का पाठ अवश्य करें।

6.यदि संभव हो तो इस दिन रामायण का पाठ अवश्य करें और अगर आप कोई संकल्प लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं।

7.इसके बाद हनुमान जी की विधिवत पूजा करने के बाद उनकी धूप व दीप से आरती उतारें।

8.आरती के बाद हनुमान जी को गुड़ चने या बूंदी के प्रसाद का भोग लगाएं।

9.भोग लगाने के बाद हनुमान जी से क्षमा याचना अवश्य करें क्योंकि अक्सर पूजा में जाने अनजाने में कोई न कोई भूल हो जाती है।

10.इसके बाद राम नाम का जाप अवश्य करें क्योंकि जहां भगवान राम होते हैं वहां हनुमान जी अवश्य ही होते हैं और रात के समय में भी राम नाम का जागरण अवश्य करें।

Tags

Next Story