Hanuman Jayanti 2020 Date : हनुमान जयंती पर बजरंग बली को खुश करने के लिए करें ये आसान उपाय

Hanuman Jayanti 2020 Date : हनुमान जयंती पर बजरंग बली को खुश करने के लिए करें ये आसान उपाय
X
Hanuman Jayanti 2020 Date: हनुमान जयंती का पर्व (Hanuman Jayanti Festival) 8 अप्रैल 2020 को मनाया जाएगा, इस दिन हनुमान जी (Lord Hanuman) की विशेष पूजा अर्चना की जाती है, हनुमान जयंती के दिन यदि कोई व्यक्ति कुछ आसान से उपाय कर ले तो बजरंग बली उससे शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते हैं और उसे उसके जीवन की सभी समस्याओं से मुक्त कर देते हैं।

Hanuman Jayanti 2020 Date: चैत्र मास की पूर्णिमा (Chaitra Purnima) तिथि के दिन हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti ) मनाई जाती है। इस दिन को राम भक्त हनुमान जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन यदि कुछ उपाय कर लिए जाएं तो मनुष्य के जीवन की सभी इच्छाओं की पूर्ति हो जाती है और उसे जीवन के सभी सुखों की प्राप्त हो जाती है तो चलिए जानते हैं हनुमान जयंती के उपाय

हनुमान जंयती के उपाय (Hanuman Jayanti Ke Upay)

1.हनुमान जंयती के दिन पीपल के 11 पत्ते लाकर उसे गंगाजल से शुद्ध कर लें औेर उस पर लाल चंदन या रोली से श्री राम लिखकर उसकी माला बना लें। इसके बाद उन सभी पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित कर दें। ऐसा करने से आपको आपको शत्रुओं से मुक्ति मिल जाएगी।

2. आप यदि बहुत अधिक समस्याओं से घिरे हुए हैं तो आप हनुमान जयंती के दिन उन्हें किसी मंदिर में जाकर चोला अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।


3.आपको हनुमान जयंती के दिन रामचरित मानस की चौपाई अवश्य सुननी या पढ़नी चाहिए। ऐसा करने से आपको हनुमान जी की विशेष कृपा की प्राप्ति होगी।

4. हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के आगे चमेली का तेल का दीपक जलाएं और वहीं बैठकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आपको धन संबंधी सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

5. यदि आपको स्वास्थय संबंधी समस्याएं रहती है या फिर आपको किसी भयंकर बीमारी ने घेर लिया है तो आप हनुमान जंयती के दिन हनुमान जी को सिंदूर अवश्य अर्पित करें और उनके पैरों का सिंदूर अपने माथे पर अवश्य लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्वास्थय संबंधी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी।

6.हनुमान जंयती के दिन एक नारियल पर स्वास्तिक बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी मनोवांछित इच्छा की पूर्ति होती है।

7.इस दिन आपको आंटे का एक चौमुखी दीपक बनाकर उसमें सरसों का तेल डालकर हनुमान जी के सामने अवश्य जलाना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।

8. हनुमान जयंती के हनुमान जी को मीठे पान का बीड़ा अवश्य अर्पित करें। ऐसा करने से आप पर सदैव हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी। ऐसा करने से आपको मंगल दोष से भी मुक्ति मिलेगी।

9.इस दिन पूजा में हनुमान जी को गुलाब के फूलों की माला अवश्य अर्पित करें। ऐसा करने से आपके घर में सुख और समृद्धि का वास होगा।

10. यदि आप किसी कोर्ट केस से परेशान हैं या फिर आप किसी ऊपरी बाधा से परेशान हैं तो आप हनुमान जी के आगे चमेली के तेल का दीपक जलाकर राम नाम का जाप करें। ऐसा करने से आपको आपकी इस समस्या से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी।

Tags

Next Story