2 दिन 2 रातों से मिट्टी पर हनुमान चालीसा लिख रहा है ये शख्स

2 दिन 2 रातों से मिट्टी पर हनुमान चालीसा लिख रहा है ये शख्स
X
इस शख्स ने पूरे इलाके को लाल रंग की हनुमान चालीसा में तब्दील कर दिया है।

राजस्थान के पुष्कर में एक ऐसा भक्त मिला है जो हनुमान के प्रति अपनी भक्ति को हनुमान चालीसा के जरिए लिखकर दिखा रहा है।

पुष्कर में रहने वाला अजय रावत नाम का ये शख्स दो दिन और दो रात से मिट्टी में हनुमान चालीसा लिखने में लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें- हनुमान जयंती पर बजरंगबली को प्रसन्न करने के 5 उपाय

पुष्कर में रेत के ऊपर लाल रंग से इस शख्स में सारे में हनुमान चालीसा लिख डाली। मानों जैसे पूरा इलाका लाल शब्दों में बदल गया हो।

मिट्टी के धोरों में महारत हासिल करने वाला अजय राम-राम रमता हुआ हनुमान चालीसा को लाल रंग से उकेर रहा है।

गौरतलब है कि अजय रविवार की रात से हनुमान चालीसा लिखने में लगा हुआ है और पूरे इलाके को लाल रंग की हनुमान चालीसा में तब्दील कर दिया है।

आझ हनुमान जंयती के अवसर पर यह पूरी हो रही है। लाल रंग के इस्तेमाल के लिए कई बोरे कट्टे गुलाल के मंगाए हैं।

ये भी पढ़ें- 120 साल बाद हनुमान जयंती पर बन रहा है महासंयोग

इतना ही नहीं हनुमान जंयती पर लोग इस दुर्लभ कलाकारी को देखने के लिए भी आ रहे हैं।

अजय का कहना है कि आज कल लोग भगवान के सामने पांच मिनट भी चैन से नहीं बैठते हैं। जबकि मुझे पवित्र भूमि पर पवित्र हनुमान चालीसा लिखने में कई घंटें लगे, लेकिन मुझे जरा भी थकावट नहीं हुई।

'मैं मिट्टी पर हनुनान चालीसा लिखकर हनुमान जयंती पर बल बुद्धि के दाता हनुमान की महिमा भगवान हनुमान को भेंट करना चाहता है।'

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story