Hanuman Jayanti Wishes : हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए अपनों को भेजें ये टॉप 10 हनुमान जयंती विशेज

Hanuman Jayanti 2019, Hanuman Jayanti Wishes / हनुमान जयंती विशेज : हनुमान जयंती का पर्व हिन्दू धर्म (Hindu Religion) में 19 अप्रैल को मनाया जाएगा। हनुमान जयंती का त्योहार चैत्र मास के समय आता है। इस दिन को हिन्दू धर्म में भगवान शिव (Lord Shava) के अवतार और श्री राम के भक्त हनुमान जी के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं। हनुमान जी के भक्त इस दिन को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस पर्व के मौके हम आपके लिए हनुमान जयंती विशेज (Hanuman Jayanti Wishes) लेकर आएं हैं, जिन्हे आप सोशल मीडिया टूल के माध्यम से शेयर करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की हनुमान जयंती को हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Hanuman Jayanti Wishes : इन विशेज से अपनों दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी..
Hanuman Jayanti Wishes : इन विशेज से अपनों दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी..
Hanuman Jayanti Wishes : इन विशेज से अपनों दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है..
Hanuman Jayanti Wishes : इन विशेज से अपनों दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है..
Hanuman Jayanti Wishes : इन विशेज से अपनों दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन..
Hanuman Jayanti Wishes : इन विशेज से अपनों दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की..
Hanuman Jayanti Wishes : इन विशेज से अपनों दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं..
Hanuman Jayanti Wishes : इन विशेज से अपनों दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं...
Hanuman Jayanti Wishes : इन विशेज से अपनों दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है..
Hanuman Jayanti Wishes : इन विशेज से अपनों दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते,
नंगे पग तेरे दर पर सब आते..
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS