Happy Diwali Shayari 2019 : हैप्पी दिवाली शायरी से दें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Diwali Shayari 2019 : इस साल दिवाली का त्योहार 27 अक्टूबर रविवार को भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी मनाया जाएगा। इस दिन लोग अपने घर की सुख-शांति और समृद्धि के लिए माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं। और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हैप्पी दिवाली विश करने के लिए गिफ्ट्स और मिठाइयों के साथ हैप्पी दिवाली शायरी (Happy Diwali Shayari), हैप्पी दिवाली फोटो (Happy Diwali Photo), हैप्पी दिवाली शुभकामनाएं संदेश (Happy Diwali Wishes), हैप्पी दिवाली इमेज (Happy Diwali Images),शेयर कर शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए टॉप 10 दिवाली शायरी लेकर आएं हैं। इन शायरियों को आप फेसबुक (Facebook), व्हाट्सएप (Whatsapp), इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए शेयर कर सभी को दिवाली 2019 (Diwali 2019) की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Diwali Shayari 2019 / Happy Diwali Latest Shayari / Diwali Ki Hardik Shubhkamnayen / Diwlai Wishes / Happy Diwali Images दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं / दिवाली की शायरी / हैप्पी दिवाली / दिवाली की बधाई / दिवाली की शुभकामनाएं
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
Happy Diwali Shayari 2019 / Happy Diwali Latest Shayari / Diwali Ki Hardik Shubhkamnayen / Diwlai Wishes / Happy Diwali Images दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं / दिवाली की शायरी / हैप्पी दिवाली / दिवाली की बधाई / दिवाली की शुभकामनाएं
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
Happy Diwali Shayari 2019 / Happy Diwali Latest Shayari / Diwali Ki Hardik Shubhkamnayen / Diwlai Wishes / Happy Diwali Images दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं / दिवाली की शायरी / हैप्पी दिवाली / दिवाली की बधाई / दिवाली की शुभकामनाएं
दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये।
Happy Diwali Shayari 2019 / Happy Diwali Latest Shayari / Diwali Ki Hardik Shubhkamnayen / Diwlai Wishes / Happy Diwali Images दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं / दिवाली की शायरी / हैप्पी दिवाली / दिवाली की बधाई / दिवाली की शुभकामनाएं
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।
Happy Diwali Shayari 2019 / Happy Diwali Latest Shayari / Diwali Ki Hardik Shubhkamnayen / Diwlai Wishes / Happy Diwali Images दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं / दिवाली की शायरी / हैप्पी दिवाली / दिवाली की बधाई / दिवाली की शुभकामनाएं
एक दुआ मांगते है हम अपने रब से,
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराये दिल-ओ-जान से।
Happy Diwali Shayari 2019 / Happy Diwali Latest Shayari / Diwali Ki Hardik Shubhkamnayen / Diwlai Wishes / Happy Diwali Images दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं / दिवाली की शायरी / हैप्पी दिवाली / दिवाली की बधाई / दिवाली की शुभकामनाएं
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।
Happy Diwali Shayari 2019 / Happy Diwali Latest Shayari / Diwali Ki Hardik Shubhkamnayen / Diwlai Wishes / Happy Diwali Images दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं / दिवाली की शायरी / हैप्पी दिवाली / दिवाली की बधाई / दिवाली की शुभकामनाएं
आई आई दिवाली आई,
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई।
Happy Diwali Shayari 2019 / Happy Diwali Latest Shayari / Diwali Ki Hardik Shubhkamnayen / Diwlai Wishes / Happy Diwali Images दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं / दिवाली की शायरी / हैप्पी दिवाली / दिवाली की बधाई / दिवाली की शुभकामनाएं
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।
Happy Diwali Shayari 2019 / Happy Diwali Latest Shayari / Diwali Ki Hardik Shubhkamnayen / Diwlai Wishes / Happy Diwali Images दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं / दिवाली की शायरी / हैप्पी दिवाली / दिवाली की बधाई / दिवाली की शुभकामनाएं
आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।
Happy Diwali Shayari 2019 / Happy Diwali Latest Shayari / Diwali Ki Hardik Shubhkamnayen / Diwlai Wishes / Happy Diwali Images दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं / दिवाली की शायरी / हैप्पी दिवाली / दिवाली की बधाई / दिवाली की शुभकामनाएं
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गुंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो।
Happy Diwali Shayari 2019 / Happy Diwali Latest Shayari / Diwali Ki Hardik Shubhkamnayen / Diwlai Wishes / Happy Diwali Images दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं / दिवाली की शायरी / हैप्पी दिवाली / दिवाली की बधाई / दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Diwali Shayari 2019 / Happy Diwali Latest Shayari / Diwali Ki Hardik Shubhkamnayen / Diwlai Wishes / Happy Diwali Images दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं / दिवाली की शायरी / हैप्पी दिवाली / दिवाली की बधाई / दिवाली की शुभकामनाएं
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS