Happy Karwa Chauth Shayari : करवा चौथ शायरी से सजाएं व्हाट्सएप स्टेट्स, पत्नी को दें करवा चौथ की शुभकामनाएं

Karwa Chauth 2019 करवा चौथ 2019 में 17 अक्टूबर 2019 के दिन मनाया जाएगा। करवा चौथ का त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण होता है। इस दिन महिलाएं सारा दिन बिना कुछ खाए पिए अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और चांद निकलने के बाद ही व्रत खोलती हैं। इतना ही नहीं पति भी अपनी पत्नी के लिए गिफ्ट लाते हैं, उन्हें प्यार भरी शायरी सुनाते हैं, लोग गूगल पर करवा चौथ की शायरी, करवा चौथ के कोट्स, करवा चौथ की शुभकामनाएं संदेश, करवा चौथ की फोटो, करवा चौथ के स्टेट्स, करवा चौथ की कहानी, करवा चौथ माता फोटो, करवा चौथ इमेज आदि सर्च कर रहे हैं, इसलिए हम आपके लिए लायें हैं सबसे बेस्ट पत्नी के लिए शायरी, जिसे आप अपनी पत्नी को भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं और हैप्पी करवा चौथ बोल सकते हैं...
happy karwa chauth / happy karwa chauth shayari / happy karwa chauth images / happy karwa chauth wishes
1.करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा सा रूप चुराया है
happy karwa chauth status / happy karwa chauth 2019 / happy karwa chauth gif / happy karwa chauth quotes
2.हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी
happy karwa chauth images download / happy karwa chauth images in hindi / happy karwa chauth wallpaper
3.जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए.,हम तो बैठे है आपके इंतजार में.
आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए।
हैप्पी करवा चौथ!
happy karwa chauth pic / happy karwa chauth wishes in hindi / happy karwa chauth status in hindi
4.आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!
happy karwa chauth messages / happy karwa chauth video / happy karwa chauth photo / happy karwa chauth wishes to wife
5.करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
happy karwa chauth hindi sms / happy karwa chauth to all beautiful ladies / happy karwa chauth wishes images
6.आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में
happy karwa chauth in advance / happy karwa chauth to all ladies / happy karwa chauth to all / happy karwa chauth Pic
7.चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
happy karwa chauth shayari / happy karwa chauth shayri / happy karwa chauth shayari 2019 / happy karwa chauth shayri
8.मेरी वाली तुम जहाँ भी हो मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना,
मेरी gf ने रख लिया है, तुम बाद में रख लेना.
happy karwa chauth 2019 shayari / happy karwa chauth 2019 shayri / happy karwa chauth 2019 top shayari / happy karwa chauth Image
9.उम्र तुझे मेरी भी लग जाये
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये
करवा चौथ है बहुत सुहाना
गर मैं रुठुं तो तुम मानना
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे ,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी ,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।
। हैप्पी करवा चौथ!
happy karwa chauth images / happy karwa chauth Photo / happy karwa chauth Wallpaper / happy karwa chauth Gif / happy karwa chauth Pic
10.अब तो आ ही गया चाँद
सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धढकन सीने में मेरे
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ
happy karwa chauth
नोट : यह सभी शायरी कोट्स विभिन्न साईट से ली गई है...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS