Kamika Ekadashi Vrat katha : कामिका एकादशी व्रत कथा

Kamika Ekadashi Vrat katha : कामिका एकादशी कब है 2019 में (When Is Kamika Ekadashi In 2019) । अगर आप यह नहीं जानते तो आज हम आपको बताते हैं कि कामिका एकादशी 2019 (Kamika Ekadashi 2019) में 28 जुलाई 2019 (28 July 2019 ) यानी रविवार के दिन मनाई जाएगी। कामिका एकादशी का व्रत (Kamika Ekadashi Vrat) करने वाले व्यक्ति को सभी उसके सभी पापों से मुक्ति मिलती है। कामिका एकादशी को अश्वमेघ यज्ञ का फल देने के बराबर बताया गया है। कामिका एकादशी पर भी सभी एकादशियों की तरह ही भगवान विष्णु की पूजा - अर्चना की जाती है। अगर आप भी कामिका एकादशी का व्रत रखना चाहते हैं और आपको कामिका एकादशी व्रत कथा (Kamika Ekadashi Vrat Katha Hindi) के बारे में नहीं पता है। तो आज हम आपको कामिका एकादशी व्रत कथा (Kamika Ekadashi Story Hindi) के बारे में बताएगें। तो चलिए जानते हैं कामिका एकादशी की कथा के बारे में...
कामिका एकादशी व्रत कथा प्रारम्भ
पौराणिक कथा के अनुसार एक नगर में एक ठाकुर और एक बाह्मण रहा करते थे। दोनों की एक -दूसरे से शत्रुता थी । एक दिन दोनों का आपस में झगड़ा हुआ और ठाकुर ने ब्राह्मण को मार डाला। इस बात का पता जब सभी ब्राह्मणों को चला तो सभी ने ठाकुर के घर का भोजन ग्रहण करना बंद कर दिया।
इस तरह ठाकुर पूरे नगर में अकेला पड़ गया । ठाकुर को अपनी इस गलती का अहसास हुआ और उसने खुद को दोषी मानना शुरू कर दिया । ठाकुर अपनी गलती से परेशान होकर एक साधू के पास गया । उस साधू ने उपाय के रूप में ठाकुर को कामिका एकादशी का उपवास करने के लिए कहा।
साधू की बात मानकर ठाकुर ने कामिका एकादशी का व्रत करना शुरू कर दिया । एक दिन ठाकुर को कामिका एकादशी केभगवान की मूर्ति के निकट सोते हुए सपना आया सपने में भगवान ने ठाकुर से कहा कि तुम सभी पापों से मुक्त हो गए हो।
तुम्हे ब्राह्मण हत्या के पाप से भी मुक्ति मिल गई है। इस तरह ठाकुर को अपने पापों से छुटकारा मिल गया । इसलिए कामिका एकादशी का बहुत ही महत्व बताया गया है। कामिका एकादशी नकारात्मकता को नष्ट कर देती है और मन और हृदय को दिव्य प्रकाश से भर देती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS