New Year 2020 : जानिए कैसा रहने वाला है विराट कोहली के लिए साल 2020

New Year 2020 : जानिए कैसा रहने वाला है विराट कोहली  के लिए साल 2020
X
New Year 2020 : नए साल पर ग्रहों की स्थिति विराट कोहली के अनुकूल दिखाई दे रही हैं, जिसकी वजह से विराट भारतीय टीम को एक नए मुकाम तक लेकर जा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसा रहने वाला है विराट कोहली के लिए साल 2020

New Year 2020 नया साल भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। क्योंकि शनि के मकर राशि में गोचर करने के साथ ही विराट कोहली पर से शनि की ढैया का प्रभाव भी समाप्त हो जाएगा। जिसकी वजह से विराट कोहली नए साल (New Year) में कई कीर्तिमान स्थापित करेंगे तो चलिए जानते हैं कैसा रहने वाला है विराट कोहली के लिए साल 2020


विराट कोहली के लिए नया साल 2020 ( Virat Kohli Ke Liye Saal 2020)

विराट कोहली की बात करें तो उनकी कुंडली धनु लग्न और कन्या राशि की बनती है। जिसमें राहु तीसरे भाव में, मंगल चौथे भाव में, गुरु छठे भाव में, केतु नवें भाव में, चंद्रमा दसवें भाव में और ग्यारहवें भाव में बुध और सूर्य विराजमान हैं। जिसके अनुसार साल 2020 में शनि के गोचर करने के साथ ही विराट कोहली पर से शनि की ढैया भी समाप्त हो जाएगी। जिसकी वजह से साल 2020 इनके लिए काफी बेहतरीन रहने वाला है।

वहीं यदि बात करें विराट कोहली की साल 2020 की वर्षफल कुंडली की तो इस साल इनकी कुंडली वृश्चिक लग्न की बन रही जिसमें लग्न में बुध और शुक्र, दूसरे भाव में गुरु, शनि और केतु, चौथे भाव में चंद्रमा, आठवें भाव में राहु,ग्यारहवें भाव में मंगल और बारहवें भाव में सूर्य स्थित है। जिसके अनुसार इस साल यह अपने बुद्धि बल का अधिक प्रयोग करेंगे। विराट इस साल कुछ ऐसे फैसलें लेंगे जो सभी को चौका देंगे। वहीं इस साल वह आक्रमकता से ज्यादा संयम से अधिक काम लेंगे।


साल 2020 में विराट कोहली का प्रवृत्ति पहले से ज्यादा गंभीर हो जाएगी। जिसकी वजह से वह अपने खेल पर पूरी तरह से फोकस करेंगे। इतना ही नहीं इस साल विराट कोहली पहले से ज्यादा मेहनत करते हुए भी नजर आएंगे। जिसकी वजह से उनके खेल में पहले से ज्यादा सुधार होगा। इस साल उनके शॉट सिलेक्शन भी कमाल के रहने वाले हैं । विराट कोहली का प्रदर्शन न केवल साल 2020 में बल्कि आने वाले तीन- चार सालों तक ही प्रकार का बना रहेगा। जिसकी वजह से वह टीम इंडिया को नई ऊचाईयों पर लेकर जा सकते हैं।

वहीं यदि विराट कोहली की कप्तानी की बात करें तो इस साल वह अपने कप्तानी में नए- नए कीर्तिमानों को हासिल करेंगे। इसके अलावा यदि उनकी बैटिंग की बात करें तो इस साल उनके बल्ले से बहुत सारे रन निकलने वाले हैं। वह साल 2020 में लंबी- लबीं पारियां खेलने वाले हैं। इसके साथ ही वह इस साल कई शतक भी बनाएंगे। विराट कोहली साल 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप में भी बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हैं। जिसकी वजह से टीम इंडिया एक बार फिर से टी-20 वर्ल्ड कप भी जीत सकती है।

यह साल विराट कोहली के लिए एक यादगार साल रहने वाला है। विराट कोहली के अपनी कप्तानी में लिए गए सभी फैसलें इस समय में सही साबित होंगे। इस साल विराट कोहली अपने खेल में पहले से ज्यादा संयम बरतेंगे फिर चाहें वह उनकी बैटिंग हो या फिर कप्तानी। वह अपना हर फैसला सोच समझकर ही लेंगे। यदि बात करें विराट कोहली के दापंत्य जीवन की तो इस समय में उनके दापंत्य जीवन में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। इस समय में वह ज्यादतर समय अपनी पत्नी के साथ ही बीताएंगे। स्वास्थय के लिहाज से भी विराट कोहली के यह समय उत्तम ही रहेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story