New Year 2020 : अंक ज्यातिष के अनुसार जानिए साल 2020 में कैसी रहेगी मूलांक 2 वालों की पारिवारिक स्थिति

New Year 2020 : अंक ज्यातिष के अनुसार जानिए साल 2020 में कैसी रहेगी मूलांक  2 वालों की पारिवारिक स्थिति
X
New Year 2020 अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) के अनुसार मूलांक 2 का स्वामी चंद्रमा होता, साल 2020 में मूलांक 2 वालों को परिवारिक स्तर पर कई प्रकार की सफलताएं प्राप्त हो सकती है तो चलिए जानते हैं साल 2020 में कैसी रहेगा अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2 (Mulank 2) वालों की पारिवारिक स्थिति

New Year 2020 अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार नया साल मूलांक 2 वालों के लिए पारिवारिक रूप से कई खुशियां लेकर आ रहा है। पिछले साल चली आ रही सभी प्रकार की समस्याएं इस साल आपकी समाप्त हो जाएंगी। जिसकी वजह से आप भावनात्मक रूप से इस साल मजबूत होंगे।तो चलिए जानते हैं साल 2020 में कैसी रहेगा अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2 (Mulank 2) वालों की पारिवारिक स्थिति


नए साल पर मूलांक 2 वालों की पारिवारिक स्थिति (New Year Numerology Mulank 2 Family Horoscope)

यदि आपका जन्म 2, 11,20,29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक दो बनता है। इस मूलांक के स्वामी चंद्रमा हैं। साल 2020 में यदि मूलांक दो के पारिवारिक रिश्तों की बात की जाए तो इस साल इनके अपने परिवार में रिश्ते पहले से भी ज्यादा बेहतर होने वाले हैं। साल 2020 का फरवरी माह आपके संबंधों को लेकर विशेष लाभकारी सिद्ध हो सकता है। यदि आपका अभी तक विवाह नहीं हुआ है तो आपका इस महीने में विवाह भी हो सकता है।

इसके अलावा इस साल आपके अपने माता पिता के साथ भी रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत होंगे। यदि आपका अपने भाई बहनों या किसी मित्र से कोई झगड़ा चल रहा था तो इस साल वह झगड़ा समाप्त हो जाएगा और आपके संबंध उनसे और भी ज्यादा मजबूत होंगे। लेकिन इस आप परिवार के मामलों में जो भी फैसला करें उसे भावुक होकर नहीं बल्कि व्यवहारिक होकर करें।वैसे इस साल आप अपनी पत्नी या बच्चों के लिए कोई बीमा आदि भी करा सकते हैं।


इस साल आप अपने परिवार के साथ खूब समय व्यतीत करेंगे। जिसकी वजह से आपके पारिवार में खुशियों का माहौल भी बना रहेगा। लेकिन इस साल आपको अपनी संतान के स्वास्थय पर ध्यान देने की ज्यादा आवश्यकता है। वहीं यदि यदि आपकी संतान बड़ी है तो वह इस साल गलत संगति में भी पड़ सकती है। साल 2020 में आपका अपने परिवार पर भी खर्च अधिक हो सकता है। इसके साथ ही आपका परिवार में शुभ और मंगल कार्यों पर भी खर्च होगा। इसलिए भावनाओं में बहकर धन खर्च न करें बल्कि सोच समझकर ही अपना धन खर्च करें

आपका इस साल अपने रिश्तेदारों के यहां भी आना जाना लगा रहेगा। जिसकी वजह से आपके अपने रिश्तेदारों के साथ भी संबंध मधूर बनेंगे। इसके साथ ही आपको अपनी रिश्तेदारी में भी कहीं जाकर खर्चा भी करना पड़ सकता है। आपको परिवार की और से इस साल कोई शुभ संदेश भी प्राप्त हो सकता है। आपको इस साल पैतृक संपत्ति मिलने की भी पूरी संभावनाएं बन रही हैं। इस साल आपकी अपने परिवार और रिश्तेदारी में अलग ही पहचान बनेगी जिसकी वजह से आपका मान- सम्मान भी बढ़ेगा।

आप इस साल भावनात्मक रूप से बहुत मजबूत होंगे। परिवार में चली आ रही सभी परेशानियां इस साल समाप्त हो जाएंगी। लेकिन आपको इस साल बड़ बोलेपन का शिकार नहीं होना चाहिए नहीं तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वैसे साल 2020 में आपका परिवार आपका पूर्ण साथ देगा और जो आपको स्थिरता और मजबूती दोनों ही प्रदान करेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story