Nirjala Ekadashi 2020: 2 जून को निर्जला एकादशी, इस दिन क्या करें और क्या न करें

Nirjala Ekadashi 2020: ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी निर्जला एकादशी और भीमसेनी एकादशी के रूप में जानी जाती है। इस साल निर्जला एकादशी 2020 2 जून को मनाई जाएगी। शास्त्रोंनुसार जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की इस एकाशती में पानी पीना मना है। यानि इसमें बिना पानी पीए व्रत पूरा किया जाता है। सभी सभी बड़ी एकादशियों में यह बहुत ही खास होती है इस एकादशी के प्रभाव से व्यक्ति की सभी समस्याएं शीघ्र ही दूर हो जाती है। आज आपको निर्जला एकादशी पर क्या करें क्या न करें के बारे में बताएंगे।
निर्जला एकादशी के दिन क्या करें।
भगवान विष्णु की पूजा करें, पाप कर्म से बचें और माता पिता और गुरु के चरण स्पर्श करें। विष्ण सस्त्र नाम का पाठ करें और धार्मिक पुस्तक दान में दें। प्याऊ की व्यवस्था करें। श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करवाएं। जनवारों के लिए पानी रखें। श्री रामचरित मानस के अर्ण्यकांण का पाठ करें और श्री कृष्ण की उपासना करें।
निर्जला एकादशी के दिन क्या न करें।
इस दिन व्रती अन्न ग्रहण न करे और न किसी की निंदा करें। माता पिता और गुरु का अपमान न करें। चावल न खाएं और न ही पकाएं। दिन में न सोए और मास मदिरा का पान करें और गलत कामों से बचें। सफाई रखें गंदगी न फैलाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS