PM Narendra Modi Shapath Grahan : पीएम मोदी ने शपथ के लिए 30 मई 2019 की शाम 7 बजे का समय क्यों चुना, ये रही असली वजह...

PM Narendra Modi Shapath grahan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi) जैसा कहा था कि वह लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) में एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाने वाले हैं और जैसा कि हम सब चुनाव के नतीजों से परिचित है। भाजपा (BJP) ने एक बार फिर न केवल पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव जीता बल्कि बहुमत भी हासिल किया । हम सब को पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी प्रत्येक जीत का क्षेय भगवान को ही देते हैं। वह कितने धार्मिक है इसका पता इस बात से ही चलता है कि अपने वयस्त समय में से भी वह भगवान के दर्शनों के लिए समय निकाल ही लेते हैं। कल यानी 30 अप्रैल 2019 को पीएम मोदी एक बार फिर से शपथ (Shapath) लेने वाले हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीएम मोदी ने कल का ही दिन क्यों चुना । आकाशमंडल (Universe ) में ग्रह -नक्षत्रों (Graha Nakshatra) के ऐसे कौन से योग बन रहे । जिसकी वजह से पीएम मोदी ने इस दिन को चुना। अगर आपको इस बारे में नहीं पता तो आज हम आपको यह बताएंगे की क्यो पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण के लिए 30 मई 2019 (Shapath grahan 30 May 2019) का दिन चुना। तो चलिए जानते है वह कौन से शुभ योग बन रहे हैं आकाशमंडल में जो शपथ ग्रहण के लिए पीएम मोदी ने ये दिन चुना....
30 मई 2019 को बनने वाले विशेष संयोग (30 May 2019 Ke Vishesh Snyog)
30 मई 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे एक बार फिर से पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। पंचांग के अनुसार कल का दिन बेहद ही खास है। कल यानी गुरुवार को ही अपरा एकादशी का पावन दिन है। एकादशी के दिन को वैसे भी दिनों में सबसे बड़ा माना जाता है। जिस समय पीएम शपथ लेगें उस समय न तो राहू काल और होगा और न हीं कोई अशुभ योग
वहीं इसके अलावा कल पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है । सर्वार्थ सिद्धि में किया गया कोई भी काम कई गुना शुभ फल देता है और जिस समय पीएम मोदी शपथ लेंगे उस समय दोनों घड़ियों का मिलन हो रहा होगा । इसके अलावा एकादशी इस दिन और भी खास बना देती है। पीएम मोदी को न केवल इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का लाभ मिलेगा बल्कि भगवान विष्णु का भी आर्शीवाद मिलेगा।
नरेंद्र मोदी की कुंडली और ग्रह संयोग (Narendra Modi ki Kundli or Graha Snyog)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली की बात करें तो इस समय उनकी ग्रह दशा के अनुसार चंद्र की महादशा में मंगल की अंतर्दशा चल रहा है। मिथुन राशि में गोचर कर रहा राहु नरेंद्र मोदी की कुंडली के भाग्य स्थान से होकर गुजर रहा हैं। वहीं शनि और केतु की युति उनके तीसरे भाव में हैं। चुनाव के समय उनकी कुंडली में जन्म के मंगल और चंद्रमा के ऊपर से बृहस्पति का विचरण होगा। जो उनके लिए काफी लाभदायक है।
नरेंद्र मोदी की कुंडली में गोचर और जन्म के सभी ग्रह उनका इस समय पूरा साथ दे रहे हैं। जिसका रिजल्ट भी हम देख चुके हैं और कल भी ग्रहों की स्थिति शुभ है जिसकी वजह से पीएम मोदी ने इस दिन को चना है। नरेंद्र मोदी की कुंडली और गोचर दोनों ही पीएम मोदी के ही पक्ष में है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS