Raksha Bandhan 2019 : रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी न बांधे भाई को ये राखियां

Raksha Bandhan 2019 : रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी न बांधे भाई को ये राखियां
X
रक्षाबंधन बहन भाई को राखी बांधती है, लेकिन बहनों को ध्यान रखना चाहिए कि किस तरह की राखी को नहीं बांधनी चाहिए, बहन भूलकर भी काले रंग की राखी भाई को ना बांधें, हिंदू धर्म में काला रंग अशुभता का प्रतीक माना जाता है, आइए जानते हैं और किस प्रकार की राखी रक्षाबंधन पर बहनों को अपने भाई को नहीं बांधनी चाहिए...

Raksha Bandhan 2019 रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट प्रेम का त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर उसकी रक्षा के लिए राखी (Rakhi) बांधती हैं। लेकिन शास्त्रों के अनुसार कुछ राखियों को अशुभ भी माना गया है। अगर कोई बहन इस प्रकार की राखी अपने भाई को बांधती हैं तो उस भाई को शुभ फलों की जगह अशुभ फलों की प्राप्ति होगी। इसलिए राखी खरीदते समय विशेष सावधानी रखें। रक्षाबंधन का त्योहार (Raksha Bandhan Festival) इस साल 2019 में 15 अगस्त 2019 के दिन मनाया जाएगा। तो आइए जानते हैं रक्षाबंधन के दिन किस प्रकार की राखी नहीं खरीदनी चाहिए।


काले रंग की राखी (Kale Rang Ki Rakhi)

शास्त्रों के अनुसार काले रंग को अशुभ माना गया है। काले रंग का प्रयोग किसी भी शुभ काम में नहीं किया जाता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काले रंग का संबंध शनि देव से माना गया है। शनि को मंद गति से चलने वाला ग्रह माना गया है। प्रत्येक रंग का प्रभाव उसी के ग्रह के अनुसार होता है। शनि को प्रत्येक कार्य में विलम्ब कराने वाला ग्रह भी माना गया है। इसके अलावा काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक भी माना जाता है। इसलिए काले रंग का प्रयोग किसी भी शुभ कार्य में नहीं किया जाता और इसी कारण से काले रंग की राखी बांधने को अशुभ माना गया है। अगर आप अपने भाई को काले रंग की राखी बांधती हैं तो उन पर नकारात्मक प्रभाव पडे़गा।


प्लास्टिक की राखी ( Plastic ki Rakhi)

आज कर बाजारों मे कई तरह की राखीयां आ रही हैं। इन्हीं में से एक है प्लास्टिक की राखी। विद्वानों के अनुसार प्लास्टिक की राखी को भी अशुभ माना गया है। क्योंकि प्लास्टिक कई अशुद्ध चीजों से मिलकर बनती हैं। प्लास्टिक में जानवरों की चर्बी और हड्डियों से मिलकर बनाई जाती है। जो कि पूरी तरह से अशुद्ध हैं। किसी भी शुभ काम में इस तरह की चीजों का प्रयोग नहीं किया जाता है। इस प्रकार की चीजें घर में नकारात्मकता फैलाती है। इसलिए आपको प्लास्टिक की राखी खरीदने से बचना चाहिए। अगर आप अपने भाई को प्लास्टिक की राखी बांधती हैं। तो आपके भाई को अनिष्टों का सामना करना पड़ सकता है।


खंडित राखी (Khandit Rakhi)

शास्त्रों के अनुसार किसी भी बहन को किसी भी प्रकार का खंडित रक्षा सूत्र (राखी) या कहीं से भी टुटी हुई राखी अपने भाई की कलाई पर नहीं बांधनी चाहिए। माना जाता है किसी भी खंडित वस्तु का प्रभाव भी नष्ट हो जाता है। रक्षाबंधन के दिन रक्षासूत्र बहनें अपने भाई को उसकी रक्षा के लिए बांधती हैं और अगर यह रक्षासूत्र किसी भी प्रकार से खंडित होता है तो वह आपके भाई की पूर्ण तरह रक्षा नहीं कर पाएगा। इसलिए आपको रक्षाबंधन के दिन राखी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह राखी कहीं से भी खंडित और टूटी हुई न हो।



अशुभ चिन्हों वाली राखी (Asubh Chinho Wali Rakhi)

बजारों में आजकल अनेक तरह की राखियां आती हैं। लोग बिना सोचे समझे फैशन की वजह से उन राखियों को खरीद लेते हैं। त्योहार के समय में कई प्रकार की राखियां दुकानों में मिलती हैं। जिनमें कुछ अशुभ चिन्ह भी अंकित होते हैं। लेकिन बहनें अच्छी राखी खरीदनें के चक्कर में इस प्रकार की राखी खरीद लेती हैं और अपने भाई की कलाई पर बांध देती हैं। लेकिन शास्त्रों के अनुसार इस प्रकार की राखियां संकट ही लेकर आती हैं। इसलिए आपको इस प्रकार की राखी बिल्कुल भी नहीं खरीदनी चाहिए। हमेशा शुभ चिन्ह वाली राखी ही खरीदें आप चाहें तो 'ऊँ' और 'स्वास्तिक' के निशान वाली राखी खरीद सकती हैं। क्योंकि ये दोनों ही चिन्ह शुभता के प्रतीक हैं।


भगवान की तस्वीर वाली राखी (Bhagwan ki Tasvir Wali Rakhi)

कई बार लोग भगवान की तस्वीर वाली राखियां भी खरीदते हैं। शास्त्रों के अनुसार भगवान की तस्वीर वाली राखी भी बहनों को अपने भाई को नहीं बांधनी चाहिए। क्योंकि कई बार राखी कहीं पर खुलकर गिर जाती है। जिससे भगवान का अपमान होता है और हमें जानें - अनजानें में पाप का भागीदार बनना पड़ता है। इसलिए रक्षाबंधन पर प्रत्येक बहन को इस प्रकार की राखी लेने से भी बचना चाहिए। लेकिन आप शुभ चिन्हों वाली राखियां ले सकते हैं। जिस पर किसी भी भगवान की कोई तस्वीर न हो।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story