Raksha Bandhan 2019 : रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार भाई को राखी के साथ भेजें ये चीजें, रिश्ता होगा मजबूत

Raksha Bandhan 2019 : रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार भाई को राखी के साथ भेजें ये चीजें, रिश्ता होगा मजबूत
X
रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार भाई को राखी के साथ बहनें अगर भाई को कुछ चीजें भेजती हैं तो उनका उनके भाई के साथ प्रेम सदैव बना रहेगा। अगर आपके भाई की राशि मीन है तो आप अपने भाई को राखी के चंदन भेज सकती हैं। ऐसा करने से आपके भाई को मान सम्मान प्राप्त होता रहेगा। तो आइए जानते हैं अन्य राशि के भाईयों को बहनें राखी के साथ क्या भेज सकती हैं।

Raksha Bandhan 2019 रक्षाबंधन पर अगर आपका भाई आपसे दूर है और अगर आप अपने भाई को राखी के साथ राशि के अनुसार कुछ चीजें भी भेजते हैं तो आपके भाई को अत्यंत लाभ पहुंच सकता है। रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए सुबह से ही तैयारिया करती हैं और भाई भी अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए उत्सुक रहते हैं। रक्षाबंधन का यह पर्व इस साल 2019 में 15 अगस्त 2019 (15 August 2019) के दिन मनाया जाएगा। यह एक पर्व भाई - बहन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। रक्षाबंधन का यह पर्व (Raksha Bandhan Festival) भाई बहन के अटूट प्रेम का साक्षी है। तो आइए जानते हैं रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार भाई को राखी के साथ कौन सी चीजें भेज सकते हैं।


रक्षाबंधन मेष राशि की वस्तु

अगर आपके भाई की राशि मेष है और आपका भाई आपसे दूर है तो आप अपने भाई को राखी के साथ एक पुड़िया में रोली बांधकर अवश्य भेजें। ऐसा करने से आपके भाई के मान- सम्मान में वृद्धि होगी।


रक्षाबंधन वृष राशि की वस्तु

अगर आपके भाई की राशि वृष है और वह आपसे दूर है तो आप उन्हें राखी के साथ एक पुड़िया में चावल बांधकर अवश्य भेजें। अगर आप ऐसा करती हैं तो आपके भाई को मानसिक शांति अवश्य प्राप्त होगी।


रक्षाबंधन मिथुन राशि की वस्तु

रक्षाबंधन पर आप अपने भाई को राखी भेजना चाहती हैं और आपके भाई की मिथुन राशि है तो आप अपने भाई को राखी के साथ श्री फल भेज सकती हैं। ऐसा करने से आपके भाई के पास धन की कभी भी कमीं नही रहेगी।


रक्षाबंधन कर्क राशि की वस्तु

अगर आपके भाई की राशि कर्क है तो आप अपने भाई को राखी के साथ एक पीले रूमाल में कौड़िया बांधकर अवश्य भेंजे। ऐसा करने से आपके भाई की आर्थिक स्थिति कभी भी खराब नही होगी।


रक्षाबंधन सिंह राशि की वस्तु

रक्षाबंधन पर अगर आप अपने भाई को राखी भेजना चाहती हैं तो आप अपने भाई को लाल कपड़े में सुपारी लपेट कर अवश्य भेजें। ऐसा करने से आपके भाई पर सदैव सूर्यदेव की कृपा रहेगी।


रक्षाबंधन कन्या राशि की वस्तु

अगर आपके भाई की राशि कन्या है तो आप अपने भाई को राखी के साथ इलायची अवश्य भेजें। अगर आप ऐसा करती हैं तो आपके भाई को हमेशा मां लक्ष्मी का सदैव आर्शीवाद प्राप्त होता रहेगा।


रक्षाबंधन तुला राशि की वस्तु

रक्षाबंधन के दिन अगर आप अपने भाई का राखी के साथ एक रोली की पुड़िया और एक चावल की पुड़ीया भेज सकती हैं। ऐसा करने से आपके भाई का ऐश्वर्य सदैव बना रहेगा।


रक्षाबंधन वृश्चिक राशि की वस्तु

अगर आपके भाई की राशि तुला है तो आप अपने भाई को राखी के साथ गंगाजल अवश्य भेंजे ऐसा करने से आपके भाई का स्वास्थय कभी भी खराब नही होगा।


रक्षाबंधन धनु राशि की वस्तु

रक्षाबंधन के दिन अगर आप अपने भाई को राखी के साथ कुछ भेजना चाहती हैं तो आप एक पुड़ीया में हल्दी बांधकर अपने भाई को भेज सकती हैं। ऐसा करने से आपके भाई के मान- सम्मान में वृद्धि होगी।


रक्षाबंधन मकर राशि की वस्तु

अगर आपके भाई की राशि मकर राशि है तो आप अपने भाई को राखी के साथ रुद्राक्ष भेज सकती हैं। ऐसा करने से आपके भाई को भगवान शिव का आर्शीवाद प्राप्त होगी।


रक्षाबंधन कुंभ राशि की वस्तु

रक्षाबंधन के दिन अगर आप अपने भाई को राखी के साथ कुछ भेजना चाहती हैं तो अपने भाई को मोर पंख भेज सकती हैं। ऐसा करने से आपके भाई को श्री कृष्ण का आर्शीवाद प्राप्त होगा।


रक्षाबंधन मीन राशि की वस्तु

अगर आपके भाई की राशि मीन है और वह आपसे दूर है तो आप अपने भाई को राखी के साथ एक पुड़ीया में चंदन भेज सकती हैं। ऐसा करने से आपके भाई का भाग्य हमेशा उनका साथ देगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story