Raksha Bandhan Shayari : रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देने के लिए शेयर करें ये टॉप रक्षाबंधन शायरी

रक्षाबंधन शायरी 2019 (Raksha Bandhan Shayari) अगस्त महीने की 15 तारीख, दिन गुरुवार को पूरे भारत में रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह और उल्लास का पर्व मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का त्योहार (Raksha Bandhan Festival) भारत (India) के प्रमुख पर्वों में माना जाता है। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) यह ऐसा त्योहार जिस दिन बहनों (Sister's) का अत्यधिक महत्व होता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी (Rakhi) बांधती है और तिलक लगाकर मुंह मीठा भी कराती है। इसके एवज में भाई अपनी बहनों को कोई उपहार (Gift) या पैसा (Money) देते हैं साथ ही उनकी रक्षा करने का भी संकल्प लेते हैं। इस पर्व के मौके पर लोगों ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देने के लिए गूगल (Google) पर रक्षाबंधन शायरी (Raksha Bandhan Shayari) को सर्च करना शूरू कर दिया है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा रक्षाबंधन शायरी लेकर आएं हैं जिन्हें आप सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अपनी बहनों (Sister's), दोस्तों (Friend's), भाईयों (Brother's) यार रिश्तेदारों (Relatives) को भेजकर रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Raksha Bandhan Shayari
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
- मुनव्वर राना
2
चली आती है अब तो हर कहीं बाज़ार की राखी
सुनहरी सब्ज़ रेशम ज़र्द और गुलनार की राखी
-नज़ीर अकबराबादी
3
आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में
एक राखी ज़िंदगी का रुख़ बदल सकती है आज
-इमाम आज़म
4
बहन का प्यार जुदाई से कम नहीं होता
अगर वो दूर भी जाए तो ग़म नहीं होता
-अज्ञात
5
बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत की अलामत
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत
-मुस्तफ़ा अकबर
6
ज़िंदगी भर की हिफ़ाज़त की क़सम खाते हुए
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बाँधी
-अज्ञात
7
रक्षा-बंधन की सुब्ह रस की पुतली
छाई है घटा गगन पे हल्की हल्की
-फ़िराक़ गोरखपुरी
8
अदा से हाथ उठते हैं गुल-ए-राखी जो हिलते हैं
कलेजे देखने वालों के क्या क्या आह छिलते हैं
-नज़ीर अकबराबादी
9
अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है
10
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा?
Raksha Bandhan Shayari / रक्षाबंधन की शुभकामनाएं / रक्षाबंधन शायरी / Happy Raksha Bandhan
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS