Ramadan Mubarak 2020 DP : देनी है रिश्तेदारों को मुबारकबाद तो एक बार जरूर शेयर करें ये शानदार Ramadan Whatsapp DP

Ramadan Mubarak 2020 DP : इस साल अगर रमजान मुबारक (Happy Ramadan 2020) का चांद 24 अप्रैल को नजर आता है, तो रमजान (Ramadan 2020) का पहला रोजा 25 अप्रैल को होगा। वहीं इस साल सभी मुस्लिम कोरोना वायरस (Coronavirus) की मुसीबत के दौरान एहतियात बरतते हुए रोजा रखेंगे। हिज्र कैलेंडर (इस्लामिक कैलेंडर) के अनुसार नौवां महीना रमजान का होता है। वहीं अगर 25 अप्रैल का रोजा होता है, तो भारत में 25 मई को ईद मनायी जाएगी। वहीं रमजान का महीना 29 दिन या 30 दिन का होता है (Ramadan Mubarak 2020)। मुस्लिम समुदाय में यह महीना बहुत ही पाक माना जाता है। यह इबादत का महीना इसलिए भी खास माना जाता है कि क्योंकि इस महीने ही पैगेम्बर मौहम्मद को कुरान की पहली झलक पेश की गई थी।
रमजान के शुरू होते ही लोग एक दूसरे को मिलकर या फिर सोशल मीडिया पर Happy Ramadan 2020 Mubarak Wishes, Happy Ramadan 2020, Ramadan Photo, Ramadan Mubarak Status, Message, Ramadan 2020 GIF Images भेजकर एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं। वहीं जहां लॉकडाउन के चलते लोगों को मिलने पर पाबंदी लगी है, लेकिन आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं। इसी बीच आपकी मदद के लिए हम आपके लिए Eid Mubarak Image 2020 DP लेकर आए हैं। जिसके जरिए आप अपने रिश्तेदारों को इस पाक महीने की मुबारकबाद दे सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS