Ramadan Mubarak 2020 Quotes: अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इन Ramadan Images के जरिए दें मुबारकबाद

Ramadan Mubarak 2020 Quotes: अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इन Ramadan Images  के जरिए दें मुबारकबाद
X
Ramadan Mubarak 2020 Quotes: रमजान के शुरू होते ही लोग एक दूसरे को मिलकर या फिर सोशल मीडिया पर Happy Ramadan 2020 Mubarak Wishes, Happy Ramadan 2020, Ramadan Photo, Ramadan Mubarak Status, Message, Ramadan 2020 GIF Images भेजकर एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं। वहीं जहां लॉकडाउन के चलते लोगों को मिलने पर पाबंदी लगी है, लेकिन आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं। इसी बीच आपकी मदद के लिए हम आपके लिए Ramadan Mubarak 2020 Quotes लेकर आए हैं। जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Ramadan Mubarak 2020 Quotes: इस्लाम धर्म में रमजान (Ramadan Mubarak 2020) का महीना सबसे पाक माना जाता है। वहीं इस महीने की काफी फजीलते होती हैं। इसके साथ ही इस साल अगर रमजान मुबारक का चांद 24 अप्रैल को नजर आता है, तो रमजान (Ramadan) का पहला रोजा 25 अप्रैल को होगा। वहीं इस साल सभी मुस्लिम कोरोना वायरस (Coronavirus) की मुसीबत के दौरान एहतियात बरतते हुए रोजा रखेंगे। हिज्र कैलेंडर (इस्लामिक कैलेंडर) के अनुसार नौवां महीना रमजान का होता है। वहीं अगर 25 अप्रैल का रोजा होता है, तो भारत में 25 मई को ईद मनायी जाएगी। वहीं रमजान का महीना 29 दिन या 30 दिन का होता है। इस महीने लोग रोजे रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं।

Also Read: Ramadan Mubarak 2020: भारत में कब है पहला रोजा, कब दिखेगा रमजान का चांद

रमजान के शुरू होते ही लोग एक दूसरे को मिलकर या फिर सोशल मीडिया पर Happy Ramadan 2020 Mubarak Wishes, Happy Ramadan 2020, Ramadan Photo, Ramadan Mubarak Status, Message, Ramadan 2020 GIF Images भेजकर एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं। वहीं जहां लॉकडाउन के चलते लोगों को मिलने पर पाबंदी लगी है, लेकिन आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं। इसी बीच आपकी मदद के लिए हम आपके लिए Ramadan Mubarak 2020 Quotes लेकर आए हैं। जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।


फूलों को बहार मुबारक,

किसानों को खलिहान मुबारक,

परिंदों को उड़ान मुबारक

चांद को सितारे मुबाक

आपको रमजान मुबारक


ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,

जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,

उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों

रमजान मुबारक


रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी,

मिले सबको ढ़ेरों खुशियां और न रहे कोई इच्छा अधूरी


मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,

खुशियों से भरी रहे आपको यह जिंदगी,

गम का साया कभी आप पर न आए,

दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं

Tags

Next Story