Roop Chaturdashi 2019 : रूप चतुर्दशी पर करें ये उपाय, रूप के साथ साथ संवरेगी किस्मत

Roop Chaturdashi 2019 रूप चतुर्दशी का त्योहार इस साल 2019 में 26 अक्टूबर 2019 (26 October 2019) के दिन मनाया जाएगा, इस दिन यदि आप कुछ उपाय करते हैं तो न केवल आपका सौंदर्य में वृद्धि होगी बल्कि आपके जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाएगी। रूप चतुर्दशी के दिन हनुमान जंयती (Hanuman Jayanti) भी मनाई जाती है। इसलिए यह दिन अत्याधिक महत्वपूर्ण है। रूप चतुर्दशी के ये उपाय आपको विशेष लाभ पहुंचा सकते हैं तो आइए जानते हैं रूप चतुर्दशी के उपाय...
इसे भी पढ़ें : Narak Chaturdashi 2019 : जानें कब है नरक चतुर्दशी 2019 में, नियम, पूजा विधि और नरक चतुदर्शी की कथा
रूप चतुर्दशी के उपाय (Roop Chaturdashi Ke Upay)
1. रूप चतुर्दशी के दिन हनुमान जंयती भी मनाई जाती है। इसलिए इस दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर उन्हें लाल पुष्प अर्पित करें और उनके घी में कुमकुम मिलाकर बजरंग बली के कंधे पर लेप करें और उस लेप का तिलक करें। ऐसा करने से आपकी शत्रु बाधा समाप्त होगी।
2.रूप चतुर्दशी के दिन भगवान श्री कृष्ण या श्री हरि विष्णु मंदिर में जाकर उनके दर्शन अवश्य करें। ऐसा करने से आपके सौंदर्य में वृद्धि होगी।
3. रूप चतुर्दशी के दिन पारद विष्णु शेषनाग जिसमें भगवान विष्णु शेषनाग पर लेटे हुए हो और माता लक्ष्मी उनके पैरे दबा रही हो। ऐसी मूर्ति आपको अपने घर में अवश्य लानी चाहिए और शाम के समय इस मूर्ति का पूजन करें। ऐसा करने से आपको भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आर्शीवाद प्राप्त होगा।
4. रूप चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति के आगे दक्षिणावृत्ति शंख में गंगाजल भरकर पूजा करें और पूजा के बाद इस गंगाजल को अपने पूरे घर में छिड़क दें। ऐसा करने से आपके घर के सभी वास्तुदोष समाप्त हो जाएंगे।
5. रूप चतुर्दशी के दिन एक छोटे बच्चे के कपड़े खरीदें। इसके बाद भगवान श्री कृष्ण के मंदिर जाकर उन्हें यह वस्त्र अर्पित करें।इसके बाद भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करें कि आप हमारे घर में संतान के रूप में आएं और हमें संतान सुख दें और उन कपड़ों को किसी जरूरत मंद बच्चे को दे दें। ऐसा करने से आपको जल्द ही संतान सुख की प्राप्ति हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Narak Chaturdashi 2019 : नरक चतुदर्शी के टोटके
6.रूप चतुर्दशी के दिन एक छोटी सी लड्डू गोपाल की मूर्ति खरीद कर लाएं और उन्हें अच्छी तरह से सजाकर उनका श्रृंगार करके उन्हें किसी ब्राह्मण या फिर अपनी किसी बड़ी बहन को उपहार में देकर उनके चरण स्पर्श करें। ऐसा करने पर आपकी संतान रोगों से मुक्त रहेगी और जीवन में तरक्की भी करेगी।
7.रूप चतुर्दशी के दिन शाम के समय एक आटे का चौमुखी दीपक बनाकर उसमें काले तिल डालकर उसे चौराहें पर जलाएं। ऐसा करने से आप बुरी नजर, बुरी शक्तियों , दुर्घटनाओं आदि सभी परेशानियों से आपको मुक्ति मिल जाएगी।
8. रूप चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पूर्व तिल के तेल की मालिश अवश्य करें। ऐसा करने से आपका स्वास्थय हमेशा ठीक रहेगा और आपको नर्क की यातनाएं भी नहीं भुगतनी पड़ेगी।
9. रूप चतुर्दशी के दिन चावल का लेप अवश्य लगाएं। ऐसा करने से न केवल आपके रूप में वृद्धि होगी। बल्कि आप चंद्र ग्रह भी आपको शुभ परिणाम देने लगेगा।
10. रूप चतुर्दशी के दिन अपमार्ग की पत्तियों को उबालकर स्नान करने से यम दोष से मुक्ति मिलती है और नर्क की यातनाएं नहीं भुगतनी पड़ती।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS