Sarkari Naukri Ke Upay : सरकारी नौकरी के लिए करें ये उपाय , 100% मिलेगी सफलता

Sarkari Naukri Ke Upay : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाना हर किसी की इच्छा होती है।जिसके लिए लोग निरंतर प्रयास भी करते रहते हैं।दिन रात एक करते हैं लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी उनके प्रयास में कुछ न कुछ कमी रह जाती है। अगर आप भी सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहें है और उसमें सफल नहीं हो पा रहें है। तो ऐसे में आपको कुछ उपाय आजमानें चाहिए और अगर आपकों इनके बारें में नहीं पाता तो आज हम आपकों इन उपायों के बारें में बतायेंगे। जिनकों करने के बाद आप सरकारी नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं तो आइए जानते हैं सरकारी नौकरी के उपाय के बारे में....
सरकारी नौकरी पाने के उपाय
1.जब भी आप इंटरव्यू देने जांए तो उससे पहले घर से दही और चीनी खाकर ही निकलें।
2.हमेशा घर से निकलते समय अपना दायां पैर आगे रखें जिससे आपके मार्ग में आने वाली बाधा दूर हो जाएगी।
3.जिस दिन आपका इंटरव्यू हो उस दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर लें और उस पानी में थोड़ी सी पिसी हल्दी मिला लें। इसके पश्चात् भगवान के आगे 11 अगरबत्ती जलाएं और कामयाबी हासिल करने के लिए प्रार्थना करें। यह भी नौकरी पाने का खास उपाय है।
4.यदि सफलता में अटकलें आ रही हों तो शुक्ल पक्ष के दौरान हल्दी की 7 साबुत गांठें, 7 गुड़ की डलियां, एक रुपये का सिक्का किसी पीले कपड़े में बांधकर रेलवे लाइन के पार फेंक दें। फेंकते समय कहें, काम दे...ऐसा करने से आपकी सफलता की संभावनाएं बढ़ने लग जाएंगी।
5.पुराणों में नौकरी के उपाय या उसमें सफलता हासिल करने के लिए पीपल के पेड़ की सेवा का उल्लेख किया गया है। शास्त्रों के मुताबिक पीपल के पेड़ पर देवताओं और पितरों का वास माना गया है। पीपल के वृक्ष पर रविवार के अलावा हर दिन सुबह जल चढ़ाएं।
6.शनिवार के दिन जल में थोड़ा सा दूध भी मिला लें और शाम को तेल का दीया जलाएं। ऐसा करने से आजीविका के साधन प्राप्त होंगे और नौकरी व व्यापार में लाभ होगा।
7.लाख प्रयासों के बावजूद भी यदि सफलता नहीं मिल रही हो तो कुंए में दूध डालें। ऐसा करते वक्त इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि कुआं सूखा न हो, उसमें पानी ज़रूर हो। इस उपाय को करते वक्त किसी से भी इस बात का ज़िक्र न करें। ये सभी नौकरी के अहम उपाय हैं।
8.सात प्रकार के अनाज को मिलाकर रोज सुबह पक्षियों को खिलाएं और मंदिर जाकर भगवान के दर्शन ज़रूर करें।
9.शाम के वक्त किसी हनुमान जी के मंदिर में जाकर "कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होय तात तुम पाहीं" दोहे का 108 बार जाप करें।यह भी एक अचूक उपाय है।
10. प्रत्येक शनिवार को शनि देव की पूजा करनी चाहिए और पूजा करते हुए "ॐ शं शनैश्चराय नम:" मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। इससे आपकी नौकरी या रोज़गार में आ रही समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS