Saturn Transit 2020 Predictions : शनि का गोचर, जानिए मिथुन राशि के जातको के करियर,पारिवारिक जीवन, स्वास्थय और प्रेम जीवन का हाल

Saturn Transit 2020 Predictions : शनि का गोचर, जानिए मिथुन राशि के जातको के करियर,पारिवारिक जीवन, स्वास्थय और प्रेम जीवन का हाल
X
Saturn Transit 2020 Predictions शनि का गोचर (Shani Gochar) मिथुन राशि के मृत्यु स्थान में हो रहा है, जिसकी वजह से इनके दुर्घटनाओं के योग बनेंगे, इसके साथ ही शनि का प्रभाव (Shani Effect) इनके जीवन के कई क्षेत्रों पर भी पडे़गा तो चलिए जानते हैं शनि के गोचर के कारण कैसा रहने वाला मिथुन राशि के जातको के करियर,पारिवारिक जीवन, स्वास्थय और प्रेम जीवन का हाल

Saturn Transit 2020 Predictions शनि का गोचर मिथुन राशि के अष्टम भाव में हो रहा है। जिसकी वजह से इन्हें शनि की ढैया (Shani Ki Dhaiya) का सामना करना पड़ेगा। शनि की इस ढैया के कारण इन्हें इस समय में अत्याधिक उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है तो चलिए जानते हैं शनि के गोचर (Saturn Transit) के कारण कैसा रहने वाला मिथुन राशि के जातको के करियर,पारिवारिक जीवन, स्वास्थय और प्रेम जीवन का हाल


शनि गोचर 2020 मिथुन राशि का करियर (Saturn Transit 2020 For Gemini Career)

शनि के गोचर के कारण मिथुन राशि के जातको को उनके करियर में इस समय में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। यदि आप व्यापार करते हैं तो आपको इस समय में अपना व्यापार बदलना पड़ सकता है। इसके साथ ही जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं उनका अपने पार्टनर के साथ झगड़ा हो सकता है और आप अपने पार्टनर से अलग हो सकते हैं। वहीं जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें इस समय में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। इसके साथ ही अपने उच्च अधिकारियों से आपको परेशानी भी इस समय में रह सकती हैं।


शनि गोचर 2020 मिथुन राशि का पारिवारिक जीवन (Saturn Transit 2020 For Gemini Family Life)

मिथुन राशि के जातको को शनि के इस गोचर के कारण आपने परिवार वालों से मतभेद का सामना करना पड़ सकता है। इस समय में आपको अपने परिवार का साथ बिल्कुल भी नहीं मिलेगा। इस समय में आपका अपनी माता जी के साथ किसी प्रकार का विवाद हो सकता है। वहीं आपके किसी रिश्तेदार से भी आपका झगड़ा इस समय में हो सकता है। आपको इस समय में कई बार अपने परिवार के साथ होने पर भी आप अपने आपको इस समय में अकेला महसूस करेंगे।


शनि गोचर 2020 मिथुन राशि का स्वास्थय (Saturn Transit 2020 For Gemini Health)

मिथुन राशि के जातको को शनि के इस गोचर के कारण स्वास्थय की कोई विशेष समस्या तो नहीं रहेगी। लेकिन इस समय में इन्हें मानसिक तनाव अधिक रह सकता है। इसके साथ ही इनके पैरों और सिर में भी इस समय में अधिक दर्द हो सकता है। यदि आप वाहन चलाते हैं तो इस समय में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। क्योंकि इस समय में आपके दुर्घटनाओं के योग बन रहे हैं। इसलिए आपको वाहन अत्याधिक तेज नहीं चलाना चाहिए।


शनि गोचर 2020 मिथुन राशि का प्रेम जीवन (Saturn Transit 2020 For Gemini Love Life)

शनि के गोचर के कारण मिथुन राशि के जातको को आपकी लव लाइफ में इस समय में तनाव उत्पन्न हो सकता है। आपको इस समय में अपने लव पार्टनर के साथ प्रेम से ही पेश आना चाहिए नहीं तो आपके रिश्तों में दरार आ सकती है। अपने पार्टनर पर थोड़ा सा भी शक आपके रिश्तों को खराब कर सकता है। इसके साथ ही आपके प्रेमी को इस समय में गुस्सा अधिक आ सकता है। इसलिए प्रेम संबंधों में कोई भी निर्णय सोच समझकर ही लें नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Tags

Next Story