Saturn Transit 2020 Predictions : शनि का गोचर, जानिए तुला राशि के जातको के करियर,पारिवारिक जीवन, स्वास्थय और प्रेम जीवन का हाल

Saturn Transit 2020 Predictions शनि का गोचर होने के कारण तुला राशि के जातको पर शनि की ढैया (Shani Ki Dhaiya) प्रारंभ हो जाएगी। जिसकी वजह से इन्हें कई प्रकार के कष्टों की प्राप्ति हो सकती है। शनि का गोचर 24 जनवरी 2020 (Saturn Transit 24 January 2020) को होने जा रहा है। ऐसे में कैसा रहने वाला है तुला राशि के जातको के करियर,पारिवारिक जीवन, स्वास्थय और प्रेम जीवन का हाल आइए जानते हैं।
शनि गोचर 2020 तुला राशि का करियर (Saturn Transit 2020 For Libra Career)
शनि के गोचर के कारण तुला राशि के जातको को अपने करियर में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। इस समय में आपकी मेहनत को नजरअंदाज किया जा सकता है। इसके साथ ही आपको अपने उच्च अधिकारियों का गुस्सा भी झेलना पड़ सकता है। आपको किसी और की गलती के लिए नौकरी से निकाला भी जा सकता है। इसके साथ ही जो लोग व्यापार कर रहे हैं उन्हें बहुत संभलकर चलने की जरूरत है। इस समय में इन्हें व्यापार में कोई कानूनी विवाद भी झेलना पड़ सकता है।
शनि गोचर 2020 तुला राशि का पारिवारिक जीवन (Saturn Transit 2020 For Libra Family Life)
तुला राशि के जातको को इस समय में अपने परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। यदि आपकी माता की जी सेहत काफी समय से खराब चल रही थी तो वह इस समय में ठीक हो जाएगी। लेकिन इस समय में आपके पिता की सेहत खराब हो सकती है। परिवार में इस समय में कोई शुभ और मांगलिक कार्य भी हो सकता है। वहीं शादीशुदा लोगों का अपने जीवनसाथी के साथ मनमुटाव भी इस समय में रह सकता है। इस समय में आपको अपने जीवनसाथी की और विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
शनि गोचर 2020 तुला राशि का स्वास्थय (Saturn Transit 2020 For Libra Health)
शनि का गोचर तुला राशि के जातको के स्वास्थय के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं रहेगा। इस समय में आपको हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। इसके साथ ही आपको इस समय में पेट से जुड़ी कोई समस्या भी हो सकती है। यदि आप शराब और मांसाहार का सेवन करते हैं तो यह समस्या अधिक बढ़ सकती है। इसके साथ ही आपको मौसमी बीमारियां से भी अपना बचाव करने की आवश्यकता है। आपको इस समय में व्यायाम अवश्य करना चाहिए।
शनि गोचर 2020 तुला राशि का प्रेम जीवन (Saturn Transit 2020 For Libra Love Life)
प्रेम संबंधों के लिए शनि का यह गोचर आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। यदि आप किसी को धोखा दे रहे हैं तो आपके प्रेमी को आपके इस धोखे के बारे में पता चल सकता है। आप इस समय में अपने प्रेमी पर अपनी बातें थोपने का काम करेंगे जिसकी वजह से आपके रिश्ते में दरार आ सकती है। प्रेमी को उचित सम्मान देना आपके लिए आवश्यक है नहीं तो आपका रिश्ता खत्म हो सकता है। वहीं जो लोग अपने प्रेम को शादी के रिश्ते में बदलना चाहते हैं उन्हें परिवार में किसी के विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS