Saturn Transit 2020 : शनि गोचर 2020, जानिए कैसी रहेगी कर्क राशि के जातको की आर्थिक स्थिति

Saturn Transit 2020 : शनि गोचर 2020, जानिए कैसी रहेगी कर्क राशि के जातको की आर्थिक स्थिति
X
Saturn Transit 2020 / शनि गोचर 2020 : शनि का गोचर (Shani Gochar) सभी राशियों के जातको को प्रभावित करेगा, शनि (Shani) को नवग्रहों में न्यायधीश माना जाता है, शनि के राशि परिवर्तन करने पर कर्क राशि के जातको की आर्थिक स्थिति में परिवर्तन देखने को मिल सकता है तो चलिए जानते हैं शनि के मकर राशि में गोचर करने पर कैसी रहेगी कर्क राशि के जातको की आर्थिक स्थिति

Saturn Transit 2020 / शनि गोचर 2020 : शनि का गोचर कर्क राशि के जातको के सप्तम भाव को प्रभावित करेगा। जिसकी वजह से इन्हें इस समय में कई बार धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। शनि अपना राशि परिवर्तन 24 जनवरी 2020 (24 January 2020) को करने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं शनि के मकर राशि में गोचर (Saturn Transit in Capricorn) करने पर कैसी रहेगी कर्क राशि के जातको की आर्थिक स्थिति


शनि गोचर 2020 कर्क राशि आर्थिक राशिफल (Shani Gochar 2020 Kark Rashi Aarthik Rashifal)

शनि का गोचर कर्क राशि के जातको के लिए सातवें भाव में होने जा रहा है। जिसकी वजह से इस समय में इनके धन में वृद्धि होगी।आपका आर्थिक पक्ष शनि के गोचर के कारण इस समय में पहले से ज्यादा मजबूत होगा। यदि आपका पैसा कहीं पर रूका हुआ है या आपका पैसा कहीं पर फंसा हुआ है तो आपको इस समय में उस धन की प्राप्ति भी हो जाएगी। यदि आप कहीं पर निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काफी बेहतरीन समय है।

इसके साथ ही यदि आप अपनी कोई फैक्ट्री या दुकान खोलना चाहते हैं तो भी यह समय आपके लिए काफी शुभ है। यदि आपका धन काफी समय से बच नहीं पा रहा था तो इस समय में आप धन की बचत करने में सफल रहेंगे। कर्क राशि के जो लोग व्यापार करते हैं और आपको काफी समय से अपने व्यापार में नुकसान का सामना करना पड़ रहा था तो शनि के गोचर के बाद आपकी स्थिति में सुधार होगा। आपको अपने व्यापार में वृद्धि करने के कई अवसर प्राप्त होंगे।


इस समय में आपके व्यापार में स्थिरता आएगी और आपके व्यापार में दिन दुगनी और रात चौगनी तरक्की होगी। इसके अलावा जो लोग अपना व्यापार बदलना चाहते हैं या किसी तरह का कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो भी यह समय आपके लिए काफी शुभ है। इस समय में किए गए व्यापार से आपको काफी लाभ प्राप्त होगा। आपको अपने व्यापार से इस समय में धनलाभ भी होता रहेगा आपको इस समय में कम लागत में अच्छा मुनाफा हो सकता है।

कर्क राशि के जो जातक नौकरी करते हैं। उनके लिए यह समय काफी अच्छा है। आप इस समय में अपनी नौकरी में परिवर्तन कर सकते हैं। जिसकी वजह से आपकी आय में इस समय में वृद्धि होगी। इसके साथ ही यदि आप नौकरी के साथ कोई अन्य कार्य भी करना चाहते थे तो वह भी इस समय में कर सकते हैं। वहीं जो लोग काफी समय से बेरोजगार थे और एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे थे तो उन्हें इस समय में अपने मन के मुताबिक नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।

लेकिन कर्क राशि के नौकरी करने वाले जातको को इस समय में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। उसके बाद ही इन्हें सफलता की प्राप्ति हो सकेगी। वहीं इस समय में आपका पैसा धार्मिक कार्यों पर भी खर्च हो सकता है। इसके साथ ही आप इस समय में भवन, भूमि और वाहन आदि भी खरीद सकते हैं।

Tags

Next Story