Sawan Shivratri 2019 : सावन के पहले सोमवार पर घर बैठे करें 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

Sawan Shivratri 2019 सावन (Sawan) का महीना 17 जुलाई ( 17 July) से शुरू हो चुका है। लेकिन पहला सोमवार (First Monday) 22 जुलाई को होगा। इस दिन सभी श्रद्धालू भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं। कोई व्रत रखता है तो कोई शिवलिंग (Shivling) पर जलाभिषेक करके भोले बाबा (Bole Baba) को प्रसन्न करता है। इस खास मौके पर हम आपके लिए सावन के महीने में घर बैठे भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग (12 Jyotirlinga) के दर्शन कर सकते हैं। पुराणों में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग का वर्णनन किया गया है। इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से ही लोगों को पाप धुल जाते हैं। सावन के महीनों में पड़ने वाले सोमवार के दिन भारी संख्या में लोग पूजा अर्चना करते हैं।
1. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग सौराष्ट्र (गुजरात)
2. आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर
3. मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर शिवलिंग मंदिर
4. मध्य प्रदेश के खंडवा में ॐकारेश्वर मंदिर
5. महाराष्ट्र के पुणे में स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर
6. महाराष्ट्र के नासिक जिले में त्र्यम्बकेश्वर ज्योर्तिलिंग मन्दिर
7. झारखंड के देवघर में वैद्यनाथ स्वयंभू शिवलिंग मंदिर
8. गुजरात के बाहरी क्षेत्र में स्थित नागेश्वर मन्दिर
9. तमिलनाडु के रामनाड में श्रीरामेश्वर तीर्थ मंदिर
10. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में घुश्मेश्वर मंदिर
11. आन्ध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के पास बने मल्लिकार्जुन मंदिर
12. उत्तर प्रदेश के वारणसी में बाबा विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर
.ये हैं भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग जो भारत के अलग अलग राज्यों में स्थापित हैं। कहते हैं कि इनके दर्शन मात्र से ही मनुष्य के जीवन तर जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS