Shani Gochar 2020 Effects: मकर राशि में साढ़े साती के साथ शनि का गोचर भी, इनको मिलेंगे शश योग के लाभ

Shani Gochar 2020 Effects: मकर राशि में साढ़े साती के साथ शनि का गोचर भी, इनको मिलेंगे शश योग के लाभ
X
  • Shani Gochar 2020 Effects: मकर राशि में शनि की साढ़े साती चल रही है, 24 जनवरी 2020 को अपनी स्वराशि मकर राशि में शनि का गोचर भी हो रहा है।
  • शनि की साढ़े साती होने के कारण शनि का गोचर मकर राशि की कुंडली के पहले भाव में हो रहा है, इसलिए मकर राशि में शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण रहेगा।
  • शनि देव के मकर राशि में जाते ही शश योग का निर्माण भी हो जाएगा, शश योग पंच महापुरुष योगों में एक माना जाता है, शश योग का लाभ अत्याधिक होता है।
  • शश योग का निर्माण शनि देव के केंद्र और त्रिकोण में बैठने से होता है, तो चलिए जानते हैं किन राशि के जातकों को मिलेगा शश योग का लाभ...

Shani Gochar 2020 Effects: शनि का राशि परिवर्तन 2020 (Shani Transit 2020) में 24 जनवरी 2020 को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर धनु राशि से मकर राशि में हो रहा है। जो शनि की स्वंय की राशि है। मकर राशि में गोचर करते ही शनिदेव कुछ राशि के जातकों को जबरदस्त लाभ देने वाले हैं क्योंकि मकर राशि में शनि के गोचर के साथ ही शश नाम के राजयोग का निर्माण भी हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं किन राशि के जातकों को मिलेगा शश योग का लाभ...


शनि गोचर 2020 मेष राशि पर प्रभाव (Saturn Transit 2020 Effects On Aries / Shani Gochar 2020 Effects / Sasa Yoga Effects Benefits)

मेष राशि के लिए शनि देव दसवें भाव में गोचर करेंगे। मेष राशि के लिए शनि देव दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी होते हैं। वैसे इस राशि के स्वामी मंगल और शनि देव की आपस में शत्रुता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई पाप ग्रह केंद्र में होता है तो वह अपना पाप प्रभाव छोड़ देता है और अपना शुभ फल ही प्रदान करता है। जिसकी वजह से इन्हें शश नामक राजयोग का फल प्राप्त होगा। शनि के गोचर के कारण इस राशि के लोगों को नौकरी में प्रमोशन, सरकारी क्षेत्र से लाभ, मान- सम्मान में वृद्धि और इनके पिता की सेहत ठीक रहेगी।


वृषभ राशि पर शनि का प्रभाव (Saturn Transit 2020 Effects On Taurus / Shani Gochar 2020 Effects / Sasa Yoga Effects Benefits)

वृषभ राशि के लिए शनि का गोचर नवें भाव में होने जा रहा है। वृषभ राशि में शनि और केंद्र और त्रिकोण के स्वामी होते हैं। इस समय में इस राशि के जातकों को शनि शश नाम के राज योग का फल देंगे। जिसके कारण इन लोगों की भाग्य में वृद्धि, पिता के संबंधों में मधुरता, सरकारी नौकरी, नौकरी में लाभ, आयु वृद्धि जैसे शुभ फलों की प्राप्ति होगी। शश नाम का यह राजयोग आपको धार्मिक कार्यों की और जोड़ेगें और मान- सम्मान की प्राप्ति भी कराएंगे।


कर्क राशि पर शनि का प्रभाव (Saturn Transit 2020 Effects On Cancer / Shani Gochar 2020 Effects / Sasa Yoga Effects Benefits)

कर्क राशि के जातकों के लिए शनि देव सातवें भाव में गोचर करेंगे। इस राशि में शनि सातवें और आठवें भाव के स्वामी होते हैं। सातवें भाव में गोचर करने के कारण शनि देव इस राशि के जातकों के लिए भी शश नाम के राजयोग का निर्माण करेंगे। जिसकी वजह से इस राशि के जातकों को आय में वृद्धि, पत्नी से सुख, व्यापार में लाभ, अकास्मिक धन लाभ आदि हो सकता है। कर्क राशि के जातकों के लिए शनिदेव का मकर राशि में गोचर काफी शुभ स्थिति निर्मित कर रहा है।


तुला राशि पर शनि का प्रभाव (Saturn Transit 2020 Effects On Libra / Shani Gochar 2020 Effects / Sasa Yoga Effects Benefits)

तुला राशि के जातकों के लिए शनि देव चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं। इस राशि के लिए शनि केंद्र और त्रिकोण के स्वामी होते हैं यानी चौथे और पांचवें भाव के स्वामी होते हैं। चौथे भाव में शनि देव का गोचर तुला राशि के जातकों को सुख साधन में वृद्धि, वाहन, भूमि और भवन का लाभ और यदि आप राजनीति से जुड़े हुए हैं तो आपको इस समय में जबरदस्त लाभ प्राप्त हो सकता है। इसके साथ यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है।


मकर राशि पर शनि का प्रभाव (Saturn Transit 2020 Effects On Capricorn / Shani Gochar 2020 Effects / Sasa Yoga Effects Benefits)

मकर राशि के जातकों के लिए शनि देव पहले भाव यानी लग्न भाव में गोचर करेंगे जो स्वंय इन्हीं की राशि है। लग्न भाव में शनि देव के गोचर के कारण इस राशि को सबसे अधिक शुभफल प्राप्त होंगे और शश नाम के राजयोग का फल प्राप्त होगा। शनि देव के लग्न पर गोचर करने के कारण आपको अत्याधिक मेहनत तो करनी पड़ेगी। लेकिन इस समय में आपको बहुत अधिक धनलाभ हो सकता है।


मीन राशि पर शनि का प्रभाव (Saturn Transit 2020 Effects On Pisces / Shani Gochar 2020 Effects / Sasa Yoga Effects Benefits)

मीन राशि के जातकों के लिए शनि देव ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे। शनि देव इस राशि में ग्यारहवें और बारहवें भाव के स्वामी होते हैं। जिसकी वजह से इस राशि के जातकों को भी शश नाम के राजयोग का फल प्राप्त होगा। इस समय में आपके व्यापार में वृद्धि होगी, विदेशों से लाभ, आय के नए - नए स्रोत प्राप्त होंगे। इतना ही नहीं इस समय में शनि के तीसरी दृष्टि आपकी ही राशि पर पड़ने से आपकी प्रकृति गंभीर हो जाएगी और आप अपने सभी कामों में गंभीर हो जाएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story