Shani Sade Sati 2020 Effects / कर्क राशि पर शनि साढ़े साती का प्रभाव, जानिए राशिफल 2020

Shani Sade Sati 2020 Effects /  कर्क राशि पर शनि साढ़े साती का प्रभाव, जानिए राशिफल 2020
X
Shani Sade Sati 2020 Effects / शनि साढ़े साती 2020 कर्क राशि पर प्रभाव: शनि की साढ़ेसाती कर्क राशि के जातको पर साल 2020 में नहीं लग रही है। शनि का गोचर साल 2020 (Shani Transit 2020) में अवश्य ही होने जा रहा है, लेकिन कर्क (Cancer) राशि के जातको पर इसका अशुभ प्रभाव नहीं पड़ रहा है तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा इनकी नौकरी, व्यापार और लव लाइफ का हाल

Shani Sade Sati 2020 Effects / शनि साढ़े साती 2020 कर्क राशि पर प्रभाव: कर्क राशि के जातको को शनि की साढ़ेसाती प्रभावित नहीं करेगी। क्योंकि शनि इनके सातवें भाव को प्रभावित करेगा। कर्क राशि की बात करें तो इस समय में कई प्रकार के लाभ पहुंच सकते हैं। शनि अपनी सम राशि धनु को छोड़कर अपनी स्वंय की राशि मकर (Shani Transit on Capricorn) में प्रवेश कर रहा है तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा इनकी नौकरी, व्यापार और लव लाईफ का हाल


शनि साढ़ेसाती 2020 कर्क राशि की नौकरी पर प्रभाव (Shani Sade Sati 2020 Effect of Cancer Job)

कर्क राशि के जो जातक नौकरी कर रहे हैं वह यदि थोड़ी और मेहनत करते हैं तो उन्हें प्रमोशन अवश्य ही प्राप्त होगा। इसके अलावा जो जातक काफी समय से नई नौकरी की तलाश कर रहे थे या फिर नौकरी बदलना चाहते थे। वह इस समय में अपनी नौकरी बदल सकते हैं। इस राशि के जातको के नौकरी में किए गए सभी प्रकार के प्रयास सफल होंगे। कर्क राशि के जो जातक काफी समय से सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए कोशिश कर रहे थे। उन्हें इस अवधि काल में अवश्य ही सफलता प्राप्त हो जाएगी। इसके अलावा सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को भी इस समय में लाभ हो सकता है।


शनि साढ़ेसाती 2020 कर्क राशि के बिजनेस पर प्रभाव (Shani Sade Sati 2020 Effect of Cancer Business)

कर्क राशि के जो लोग व्यापार करते हैं उनके लिए यह समय सबसे ज्यादा शुभफलदायक है। क्योंकि इस समय में शनि आपके व्यापार भाव में ही गोचर कर रहा है।शनि के इस गोचर काल में न केवल आपके बिजनेस में विस्तार होगा बल्कि लाभ भी अवश्य ही प्राप्त होगा। इतना ही नहीं इस समय में आपका बिजनेस पार्टनर आपको पूर्णत: सहयोग करेगा। इसके अलावा आपको आपका पार्टनर आपको बिजनेस के नए आइडिया भी दे सकता है। जिसकी वजह से आप दोनों के बीच मे एक अच्छा और बेहतर रिश्ता बनेगा। यदि आप विदेश में या कहीं और जाकर व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो भी यह समय आपके लिए शुभ है।


शनि साढ़ेसाती 2020 कर्क राशि की लव लाइफ पर प्रभाव (Shani Sade Sati 2020 Effect of Cancer Love Life)

कर्क राशि की लव लाइफ की बात करें तो जो लोग प्रेम सबंधों में हैं वह लोग इस समय विवाह सूत्र में बंध सकते हैं। वहीं जो लोग काफी समय से किसी साथी की तलाश कर रहे हैं उन्हें अपने कार्यक्षेत्र या फिर किसी मित्र की मदद से कोई साथी मिल सकता है। वहीं वैवाहिक लोगों की बात करें तो वैवाहिक लोगों के जीवन में इस समय प्रेम का आनंद रहेगा। इस समय में इस राशि के पति और पत्नी अपने मन की सभी बातें एक दूसरे के साथ सांझा करेंगे। वहीं आप इस समय अपने जीवनसाथी को इस बात का भी अहसास दिलाएंगे की वह आपके जीवन में क्या महत्व रखता है। अपने जीवनसाथी के प्रति प्रेम और आदर का स्वाभाव रखने के कारण आपके जीवनसाथी के दिल में आपके लिए मान सम्मान और भी अधिक बढ़ेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story