Shani Sade Sati 2020 Effects / मिथुन राशि पर शनि साढ़े साती का प्रभाव, जानिए कैसा रहेगा राशिफल 2020

Shani Sade Sati 2020 Effects /  मिथुन राशि पर शनि साढ़े साती का प्रभाव, जानिए कैसा रहेगा राशिफल 2020
X
Shani Sade Sati 2020 Effects / शनि साढ़े साती 2020 का मिथुन राशि पर प्रभाव: शनि की साढे़साती का असर मिथुन (Gemini) राशि पर नहीं रहेगा, लेकिन शनि के मिथुन राशि के आठवें भाव में आने के कारण इस राशि के जातको को शनि की अष्टम ढैया का सामना करना पड़ेगा। शनि का गोचर साल 2020 (Shani Transit 2020) में होने जा रहा है तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा शनि का मिथुन राशि की नौकरी, व्यापार और लव लाईफ पर असर

Shani Sade Sati 2020 Effects / शनि साढ़े साती 2020 का मिथुन राशि पर प्रभाव: शनि साल 2020 में मिथुन राशि के लिए कई तरह की परेशानियां खड़ी कर सकता है। वैसे इस पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन शनि के अष्टम भाव में गोचर करने के कारण मिथुन राशि के जातको को शनि की ढैय्या (Shani Ki Dhaiya) का सामना करना पड़ेगा। शनि का गोचर 24 जनवरी 2020 को धनु राशि से मकर राशि (Shani Transit on Capricorn) में होने जा रहा है तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा शनि का मिथुन राशि की नौकरी, व्यापार और लव लाईफ पर असर


शनि साढ़ेसाती 2020 मिथुन राशि की नौकरी पर प्रभाव (Shani Sade Sati 2020 Effect of Gemini Job)

यदि मिथुन राशि के जातको की नौकरी की बात करें तो इस समय में इन्हें नौकरी में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय में इनका अपने कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगी और उच्च अधिकारियों के साथ झगड़ा हो सकता है। इतना ही नहीं इस समय में मिथुन राशि के लोगों पर काम का बोझ अत्याधिक बढ़ सकता है। जिसकी वजह से इन पर दबाब अत्याधिक रहेगा। इस राशि के जो जातक नई नौकरी तलाश रहे हैं। उन्हें नौकरी की प्राप्ति शीघ्रता से नहीं होगी। इसके अलावा इस राशि के वे लोग सरकारी क्षेत्रों में काम करते हैं। उन्हें अत्याधिक यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं।


शनि साढ़ेसाती 2020 मिथुन राशि के बिजनेस पर प्रभाव (Shani Sade Sati 2020 Effect of Gemini Business)

मिथुन राशि के जो लोग व्यापार करते हैं। उन्हें इस समय अपने व्यापार को लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं इस समय में इन्हें सरकार की तरफ से भी कोई विशेष समस्या हो सकती है। शनि के इस गोचर काल में व्यापार में लगाया गया पैसा व्यर्थ जा सकता है। वहीं यदि आप शनि से जुड़ा कोई कार्य करते हैं तो आपको इस समय में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इस समय में आपको कोई धोखा भी दे सकता है। वहीं जिन लोगों का व्यापार विदेशों तक फैला हुआ है। उन्हें अपने सभी कागजों को संभाल कर रखना चाहिए और किसी भी कागज को बिना पढ़े साईन नहीं करना चाहिए।


शनि साढ़ेसाती 2020 मिथुन राशि की लव लाइफ पर प्रभाव (Shani Sade Sati 2020 Effect of Gemini Love Life)

मिथुन राशि की लव लाइफ की बात करें तो इस समय में इस राशि के जातको को प्रेम संबंधों में अधिक सावधनी बरतने की आवश्यकता है। क्योंकि इस समय शनि की सातवीं दृष्टि इनके वाणी भाव को प्रभावित करेगी। जिसकी वजह से यह अपने पार्टनर के साथ गलत शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं। जिसकी वजह से इनका प्रेम संबंध टूट भी सकता है। वहीं जिन लोगो की शादी हो चुकी है। उन्हें भी इस समय अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए क्योंकि वाणी के अत्याधिक कटू होने के कारण इनके जीवनसाथी को दुख पहुंच सकता है और झगड़े के कारण वह इनसे दूर भी जा सकता है। इसलिए वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए बोलते समय शब्दों का चयन अवश्य कर लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story