Surya Grahan 2019 : सू्र्य ग्रहण कब है, समय, कैसा दिखता है और गर्भवती महिलाओं पर सूर्य ग्रहण का असर

Surya Grahan 2019 : सू्र्य ग्रहण कब है, समय, कैसा दिखता है और गर्भवती महिलाओं पर सूर्य ग्रहण का असर
X
Surya Grahan 2019 In India Date And Time : सूर्य ग्रहण कब है 2019 में (Surya Grahan Kab Hai 2019) अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि सूर्य ग्रहण 2019 में 2 जुलाई 2019 को है। सूर्य ग्रहण 2019 का समय (Surya Grahan 2019 Timing) की बात करें तो रात 11:31 से शुरू होगा और 3 जुलाई रात 2:14 तक रहेगा। आइये जानते हैं कैसा दिखता है सूर्य ग्रहण (Kaisa Dikhta Hai Surya Grahan) और क्या रखनी चाहिए गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण पर सावधानियां (Pregnant Women Precautions On Surya Grahan)।

Surya Grahan 2019 In India Date And Time : सूर्य ग्रहण कब है 2019 में (When Is Surya Grahan In 2019), सूर्य ग्रहण 2019 का समय (Surya Grahan 2019 Timing), कैसा दिखता है सूर्य ग्रहण (Kaisa Dikhta Hai Surya Grahan) और क्या रखनी चाहिए गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण पर सावधानियां (Pregnant Women Precautions On Surya Grahan) अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे। खगोल शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) एक आम घटना है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) को बहुत ही महत्व दिया जाता है। जुलाई महिने के 15 दिन के अंदर ही 2 ग्रहण लगने वाले हैं एक सूर्य ग्रहण और दूसरा चंद्र ग्रहण (Surya Grahan Chandra Grahan 2019) । सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण मनुष्य के जीवन पर ग्रहण गहरा प्रभाव (Solar Eclipse Effects Lunar Eclipse Effects) डालते हैं। सूर्य को जगत की आत्मा कहा जाता है। सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) का मतलब संसार में सभी कामों का रूक जाना। अगर आप सूर्य ग्रहण ) की इन सभी बातों के बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं सूर्य ग्रहण की तिथि , सूर्य ग्रहण का समय , कैसा दिखता है सूर्य ग्रहण और सूर्य ग्रहण पर गर्भवती महिलाओं को क्या सावधानियां रखनी चाहिए...


सूर्य ग्रहण 2019 तिथि (Surya Grahan 2019 Date)

2 जुलाई 2019

सूर्य ग्रहण 2019 का समय (Surya Grahan 2019 Timing)

2 जुलाई 2019 रात 11 बजकर 31 मिनट से 3 जुलाई 2019 रात 2 बजकर 14 मिनट तक


कैसा दिखता है सूर्य ग्रहण (Kaisa Dikhta Hai Surya Grahan)

खगोल शास्त्र के अनुसार जिस समय सूर्य और पृथ्वीं के बीच चंद्रमा आ जाता है । उस समय सूर्य की चमकती सतह दिखाई नही देती । चंद्रमा की वजह से जब सूर्य पूरी तरह से ढक जाता है तो इस घटना को पूर्ण सूर्यग्रहण (Surya Grahan) कहते हैं।लेकिन जब चंद्रमा की वजह से सिर्फ सूर्य का एक हिस्सा ही छिपता है तो इसे आंशिक सूर्य ग्रहण कहा जाता है।

सूर्य ग्रहण को लेकर एक बात और प्रचलित है और वह ये कि पूर्ण सूर्यग्रहण (Suryagrahan) सिर्फ आमावस्या के दिन ही होता है। किसी भी सूर्य ग्रहण को नग्न आखों से नहीं देखा जाता है । इसके लिए किसी न किसी उपकरण की आवश्यकता पड़ती ही है।


क्या रखनी चाहिए गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण पर सावधानियां (Surya Grahan Par Garbhvati Mahilao Ke Liye Savdhaniya)

1.सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी महिला को न तो कुछ काटना चाहिए और न ही कपड़े आदि सीना चाहिए नहीं तो गर्भ में पल रहा बच्चा शारीरीक रूप से पीड़ित हो सकता है।

2.किसी भी गर्भवती महिला को सूर्य ग्रहण के समय भोजन पकाना और खाना नही चाहिए।

3. किसी भी तरह सूर्य ग्रहण की किरणें अपने गर्भ पर न पड़ने दें नहीं तो आपका गर्भ नष्ट हो सकता है।

4.सूर्य ग्रहण के समय किसी भी गर्भवती महिला को संजना, संवरना और सोना नहीं चाहिए।

5.जिन महिलाओं की कुंडली में सूर्य कमजोर है । उन्हें सूर्य ग्रहण काल में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story