Surya Grahan 2019 : साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, राशि के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपके वैवाहिक जीवन पर असर

Surya Grahan 2019 : साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, राशि के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपके वैवाहिक जीवन पर असर
X
Surya Grahan 2019 सूर्य ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अत्यंत ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2019) से सभी राशियां प्रभावित होती है ऐसे में कैसा रहेगा साल के आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) का आपके वैवाहिक जीवन पर असर आइए जानते हैं....

Surya Grahan 2019 सूर्य ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों के जातको के वैवाहिक जीवन पर मुख्य रूप से पड़ेगा। जिसकी वजह से परिवार में कलह की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।इस साल 2019 में सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर 2019 (26 December 2019) को पड़ रहा है तो चलिए जानते हैं साल के आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) का आपके वैवाहिक जीवन पर असर


सूर्य ग्रहण मेष राशि का वैवाहिक जीवन (Surya Grahan Aries Married Life Horoscope)

सूर्य ग्रहण का असर मेष राशि जातको के पर अशुभ नहीं पड़ेगा। क्योंकि इस समय सूर्य ग्रहण नवम भाव पर पड़ रहा है। लेकिन आपकोे इस समय में आपमें क्रोध बढ़ सकता है। जिसकी वजह से आप अपने जीवनसाथी के कुछ सख्ती से पेश आ सकते हैं और आपकी उनसे लड़ाई भी हो सकती है। इसलिए अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करें।


सूर्य ग्रहण वृषभ राशि का वैवाहिक जीवन (Surya Grahan Taurus Married Life Horoscope)

सूर्य ग्रहण वृषभ राशि के आठवें भाव पर लग रहा है। जिसके कारण इनके जीवनसाथी की वाणी कटू हो सकती है और आपका उनके साथ झगड़ा भी हो सकता है। इसके अलावा आपके ससुराल का कोई व्यक्ति भी इस समय में आप दोनों के बीच में आ सकता है। इसलिए अपने वैवाहिक जीवन में आपको सतर्कता अवश्य ही बरतनी चाहिए।


सूर्य ग्रहण मिथुन का वैवाहिक जीवन (Surya Grahan Gemini Married Life Horoscope)

सूर्य ग्रहण के कारण मिथुन राशि के जातको के जीवनसाथी का स्वाभाव कुछ चिड़चिड़ा हो सकता है। जिसकी वजह से आपका और उनका झगड़ा हो सकता है। इसके साथ ही इस समय में उनके स्वास्थय में भी कमीं आ सकती है। इसलिए आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थय की और विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।


सूर्य ग्रहण कर्क का वैवाहिक जीवन (Surya Grahan Cancer Married Life Horoscope)

सूर्य ग्रहण के कारण आपका खर्च इस समय में अपने जीवनसाथी पर कुछ अधिक हो सकता है। इतना ही नहीं इस समय में आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं। सूर्य ग्रहण का असर आपके वैवाहिक जीवन में शुभता ही लाएगा।


सूर्य ग्रहण सिंह का वैवाहिक जीवन (Surya Grahan Leo Married Life Horoscope)

सिंह राशि के जातको के यदि वैवाहिक जीवन की बात करेे तो इस सूर्य ग्रहण के कारण आप और आपके जीवनसाथी के बीच में प्रेम की कुछ कमीं आ सकती है। इसके साथ ही इस समय आप बात- बात अपने अपने जीवनसाथी के साथ लड़ भी सकते हैं। इसलिए अपने वैवाहिक जीवन को मधुर बनाने के लिए आपको अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए।


सूर्य ग्रहण कन्या का वैवाहिक जीवन (Surya Grahan Virgo Married Life Horoscope)

कन्या राशि के जातको के लिए सूर्य ग्रहण का असर उनके वैवाहिक सुख पर पड़ेगा।इस समय में आपका मन अशांत रहेगा। जिसकी वजह से आप अपने जीवनसाथी से ठीक से बात नहीं करेंगे और इसी वजह से उनके और आपके बीच में मतभेद की स्थिति उत्पन्न होगी। इसलिए आपको इस समय में स्वंय को शांत रखने की कोशिश करनी चाहिए।


सूर्य ग्रहण तुला राशि का वैवाहिक जीवन (Surya Grahan Libra Married Life Horoscope)

सूर्य ग्रहण के असर के कारण तुला राशि के जातको के पराक्रम में वृद्धि होगी। जिसकी वजह से यह अपने जीवनसाथी के साथ दुर्व्यवहार कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके कुछ काम भी इस समय में बिगड़ सकते हैं। जिसका गुस्सा भी आप अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। ऐसे में इस समय में संयम से काम लें।


सूर्य ग्रहण वृश्चिक का वैवाहिक जीवन (Surya Grahan Scorpio Married Life Horoscope)

वृश्चिक राशि के जातको की सूर्य ग्रहण के कारण वाणी में अत्याधिक कटूता आ सकती है। जिसकी वजह से इनका अपने ससुराल वालों के साथ झगड़ा हो सकता है और आप इस झगड़े का कारण अपने जीवनसाथी को ठहरा सकते हैं। जिसकी वजह से आप और आपके जीवनसाथी के बीच में मतभेद की स्थितियां उत्पन्न होगी।


सूर्य ग्रहण धनु का वैवाहिक जीवन (Surya Grahan Sagittarius Married Life Horoscope)

सूर्य ग्रहण का सबसे ज्यादा असर आप पर ही होगा। जिसकी वजह से आपमें और आपके जीवनसाथी में इस समय में गुस्सा कुछ अधिक रह सकता है। जिसके कारण आप दोनों के बीच में अत्याधिक लड़ाई हो सकती है। ऐसे में आपको अपने जीवनसाथी के साथ प्यार से पेश आना चाहिए और स्थिति को भापंते हुए ही व्यवहार करना चाहिए।


सूर्य ग्रहण मकर का वैवाहिक जीवन (Surya Grahan Capricorn Married Life Horoscope)

मकर राशि के जातको स्वास्थय इस समय में अत्याधिक खराब हो सकता है। जिसके कारण आपका जीवनसाथी भी इस समय में परेशान रह सकता है। वैसे इस सूर्य ग्रहण के कारण आपके वैवाहिक जीवन पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पडे़गा। बल्कि इस समय में आपको अपने जीवनसाथी की अहमियत का पता चलेगा।


सूर्य ग्रहण कुंभ का वैवाहिक जीवन (Surya Grahan Aquarius Married Life Horoscope)

कुंभ राशि के जातक इस समय में आपने काम में अत्याधिक व्यस्त रहेंगे। जिसकी वजह से वह अपने जीवनसाथी को भी समय नहीं दे पाएंगे। जिसकी वजह से आप दोनों के बीच में कलह की स्थिति उत्पन्न होगी। इसके साथ ही इस समय में आप दोनों के बीच में प्यार और विश्वास की कमीं भी देखी जा सकती है।


सूर्य ग्रहण मीन राशि का वैवाहिक जीवन (Surya Grahan Pisces Married Life Horoscope)

मीन राशि के जातको के लिए सूर्य ग्रहण दसवें भाव में पड़ रहा है। जिसके कारण वैवाहिक सुखों में कमीं आ सकती है। इस समय में आपकी माता और आपके जीवनसाथी के बीच में झगड़ा हो सकता है। जिसके कारण आपको तनाव का सामना करना पडे़गा। इससे आपके घर का पारिवारिक माहौल भी खराब होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story