Weekly Horoscope 1 September To 7 September 2019 : साप्ताहिक राशिफल 2019 में जानें कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

Weekly Horoscope 1 September To 7 September 2019 : साप्ताहिक राशिफल 2019 में जानें कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह
X
Weekly Horoscope 1 September 2019 to 7 September 2019 (साप्ताहिक राशिफल 1 सितंबर से 7 सितंबर 2019) इस हफ्ते 1 सितंबर को हरतालिका तीज, 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 3 सितंबर को ऋषि पंचमी पड़ रही है, जिसकी वजह से यह सप्ताह और भी ज्यादा खास है, पूरे सप्ताह में नौ ग्रहों की चाल सभी राशियों पर कैसी रहेगी, आइए जानते हैं 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल...

Weekly Horoscope 1 September 2019 to 7 September 2019 (साप्ताहिक राशिफल 1 सितंबर से 7 सितंबर 2019) हिंदू पंचांग के अनुसार 1 सितंबर को भाद्रपद मास की तृतीया तिथि है 1 सितंबर को हरतालिका तीज, 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी , 3 सितंबर को ऋषि, 4 सितंबर को सूर्य षष्ठी, 5 सितंबर को शिक्षक दिवस, 6 सितंबर को दूर्गाष्टमी, और 7 तारीख को श्रीमद भागवत जयंती है। इस सप्ताह कई संयोग बनने के कारण ग्रह-नक्षत्र भी बदलेंगे जो सीधा आपकी राशि को प्रभावित करेंगे, ऐसे में आइये जानते हैं क्या कहता है आपका सप्ताह राशिफल...

टिप्स ऑफ दा वीक (Tips of the Week)

इस समय आपको अपनी मन की बात किसी से कहनी चाहिए। आप अपनी बात मन में छिपाकर रखेंगे तो आपको इसका कोई लाभ नही होगा आपके लिए यह अत्यंत आवश्य है कि आप अपने मन की बात जरूर कहें। जिससे आपके मन को शांति महसूस हो सके।


मेष राशि

इस हफ्त आपकी नई खोज और नए दोस्त बनाने की संभावना बढ़ रही है। इस सप्ताह में आप थोड़ा भ्रमित हो सकते हैं। आपकी इस समय अपने जीवनसाथी के साथ भी तकरार हो सकती है। इसलिए आपको इस सप्ताह में अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए और दूसरों की बात को भी अवश्य सुनना चाहिए

शुभ रंग- नेवी ब्लू

शुभ अंक-3


वृष राशि

यह सप्ताह आपके लिए बहुत सारी खुशखबरी लेकर आ रहा है। इस हफ्ते की शुरूआत में ही आपको धनलाभ के योग बनेंगे। जिससे आपको बहुत ज्यादा खुशी प्राप्त होगी। इतना ही नहीं अगर आपका कोई सरकारी काम रूका हुआ था तो वह इस समय में पूरा जाएगा। यह सप्ताह आपके लिए काफी शुभ है। इसका लाभ उठाएं

शुभ रंग- हल्का हरा

शुभ रंग-19


मिथुन राशि

इस हफ्ते आपकी मानसिक स्थिति खराब हो सकती है। आपको इस समय में कहीं छोटी मोटी यात्राओं पर भी जाना पड़ सकता है। जिससे आपको अत्यंत परेशानी होगी। आपका खर्च भी इस समय में अधिक बढ़ सकता है। लेकिन इस हफ्ते के अंत में आपको इन सभी चीजों से छुटकारा प्राप्त हो सकता है।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक-7


कर्क राशि

इस हफ्ते आपको दुगनी खुशी मिलेगी । लेकिन आपको चुनाव करने में मुश्किल होगी कि किसी और जांए।सप्ताह के अंत में किसी पुराने मित्र से मिल सकते हैं । जिसके साथ एक बार फिर से आप अपनी पुरानी यादों में खो जाएंगे।

शुभ रंग- पीच

शुभ अकं-4


सिहं राशि

इस हफ्ते की शुरूआत से ही आप एक सुखों का अनुभव को महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का भी जा सकते हैं। सप्ताह के अंत में किसी शुभ समाचार के मिलने से आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा । घर की साज-सज्जा पर धन व्यय हो सकता है।

शुभ रंग- लाल

शुभ अकं-4


कन्या राशि

इस सप्ताह की शुरूआत में आप थोड़ा सा तनाव महसूस कर सकते हैं हो सकता है कि यह तनाव काम की वजह से हो । प्रेमी को समय न देने के कारण आपका मन व्याकुल रहेगा । लेकिन सप्ताह के अंत तक सब ठीक हो जाएगा।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अकं-8


तुला राशि

इस हफ्ते में बुध इस राशि के जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आने वाला है। इस दिन बुध राशि के जातकों को शुभ समाचार के साथ लाभदायक अवसर देने वाला है। इस राशि के जातक नए दोस्त बनाएंगे जो इन्हें आने वाले समय में काफी लाभ भी देंगे।इस सप्ताह में तुला राशि वालों के मान सम्मान में भी वृद्धि होगी।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक-17


वृश्चिक राशि

इस सप्ताह की प्रारंभ में आप थोड़ी सी परेशानी महसूस कर सकते हैं हो सकता है कि यह तनाव काम की वजह से हो । प्रेमी को समय न देने के कारण आपका मन परेशान रहेगा । लेकिन सप्ताह के अंत में सब ठीक हो जाएगा।

शुभ रंग- फोरेस्ट ग्रीन

शुभ अंक-20


धनु राशि

यह सप्ताह धनु राशि के जातकों के लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाला है। इस सप्ताह धनु राशि के जातक के प्रेम संबंध में मधूरता आएगी और साथ ही उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस राशि के जातक बिना तनाव के अपनी जिम्मेदारी को पूरा करेंगे। जिससे इनके मान- सम्मान में भी वृद्धि होगी।

शुभ रंग- डार्क ग्रीन

शुभ अंक-2


मकर राशि

इस हफ्ते आपकी लव लाइफ काफी अच्छी रहेगी। इस समय आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। हफ्ते के अंत में आपके अंदर अहम की भावना जाग्रत होगी । जिसकी वजह से आप और आपके पार्टनर के बीच झगड़ा हो सकता है। इसलिए अहम को अपने अंदर बिल्कुल भी जाग्रत न होने दें।

शुभ रंग- डार्क स्काई ब्लू

शुभ अंक- 11


कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इस राशि के जातक धैर्य और आत्म-अनुशासन के दम पर अपने पेशेवर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। कुंभ राशि के जातकों को इस दौरान जिम्मेदारियों को बिना डरे पूरा करना होगा।

शुभ रंग- मजेंटा

शुभ अंक- 15


मीन राशि

मीन राशि के छात्र जो परीक्षा में बैठने वाले हैं उनके लिए यह सप्ताहय बहुत लाभकारी सिद्ध होने वाला है। इस समय आपको परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी इसके अलावा कारोबारी वर्ग के लिए भी यह सप्ताह काफी अच्छा है इस समय का लाभ उठाएं। इस सप्ताह गरीब लोगों को भोजन अवश्य कराएं

शुभ रंग- डॉर्क टरक्वॉइश

शुभ अंक- 13



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story