World Cup 2019 :कौन जीतेगा सेमीफाइनल भारत या न्यूजीलैंड ? जानें ज्योतिषिय गणनाएं

World Cup 2019 :कौन जीतेगा सेमीफाइनल भारत  या  न्यूजीलैंड ? जानें  ज्योतिषिय गणनाएं
X
विश्व कप 2019 (World Cup 2019) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जितने के लिए आज मैनचेस्टर के मैदान पर जीत के इरादें से उतरेंगी । लेकिन ज्योतिष की गणना इस मैच को लेकर क्या कहती है। आइए जानते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल ( India vs New Zealand Semifinal ) को लेकर ज्योतिषिय गणना

World Cup 2019 India vs New Zealand Semifinal Match : विश्व कप 2019 में भारतीय टीम का विजयरथ आगे की और बढ़ता ही जा रहा है और आज यह विजयरथ वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल तक पहुंच गया है। भारत और न्यूजीलैंड विश्व कप 2019 का एक क्वालिफाई मुकाबला पहले ही एक बार बारिश की भेंट चढ़ चुका है। विश्व कप सेमीफाइनल के मुकाबले में आज सबकी नजर भारत और न्यूजीलैंड के इस मुकाबले पर है। लेकिन ज्योतिष का इस मैच को लेकर क्या कहना है। क्या है कहते हैं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (India Captain Virat Kohli) की ग्रह दशाएं और कितने मजबूत हैं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलयमसन (New Zealand Captain Ken Williamson) के ग्रह । ज्योतिषिय गणना के अनुसार क्या रहेगा इस मैच का हाल तो आइए जानते हैं भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल (India vs New Zealand Semifinal Match) मुकाबले के बारे में......



भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand)

स्थान – मैनचेस्टर (इंग्लैंड)

समय – दोपहर 3:00 बजे ( भारतीय समयानुसार)


भारत बनाम न्यूजीलैंड टॉस प्रिडिक्शन (India vs New Zealand Toss Prediction)

किसी भी मैच में टॉस की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रहती है। टॉस का हारना या जीतना ही लगभग मैच का रिजल्ट डिसाइड कर देता है। टॉस की बात करें तो टॉस न्यूजीलैंड जीतेगा और वह पहले बल्लेवाजी का ही फैसला करेगा। न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लवाजी करते हुए भारत के सामने एक विशाल लक्ष्य रखने की कोशिश करेगा। भारतीय टीम भी अगर पहले टॉस जीतती तो बल्लेवाजी का ही फैसला करती ।


न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की जन्म कुंडली (New Zealand Captain Ken Williamson Birth Chart)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान की जन्म कुंडली की बात करें तो उनका लग्न मेष है और उनकी राशि कुंभ है। राशि के अनुसार केन विलियमसन की कुंडली में शनि 11 वें स्थान पर गोचर कर रहा है। जो उन्हें हर तरह से लाभ पहुचांएगा। वह अपने विरोधियों पर भारी पड़ सकते हैं। वहीं गुरु उनकी राशि से बारहवें भाव में गोचर कर रहा है। जिसकी सातवीं दृष्टि छठें भाव पर है। छठा भाव शत्रुओं और प्रतियोगिता का भाव कहलाता है। केन विलयमसन आज के मुकाबले में अपनी पूरी जान लगाकर खेलेंगे वहीं उनके साथी भी उनका पूरा साथ निभाएगें । इसलिए केन अपने विरोधियों पर भारी पड़ेगें ।


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कुंडली (New Zealand Captain Virat Kohli Birth Chart)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कुंडली की बात करें तो विराट की जन्म कुंडली धनु लग्न और कन्या राशि की है। कन्या राशि का स्वामी ग्रह बुध है। बुध इस समय कन्या राशि में गोचर कर रहा है और कन्या राशि पर इस समय शनि की ढैय्या चल रही है और लग्न के अनुसार इस समय शनि विराट के लग्न पर गोचर कर रहा है। यह दोनों स्थितियां ही विराट के लिए परेशानि उत्पन्न कर रही है। राशि के अनुसार शनि की तीसरी दृष्टि छठे और सातवीं दृष्टि दसवें भाव पर है। शनि के तीसरी दृष्टि अपनी राशि कुंभ पर पड़ रही है । जिसकी वजह से विराट अपने शत्रुओं पर हावी रहेगें। लेकिन विराट को मैच के दौरान संयम से काम लेना पड़ेगा। तभी वह रन बना सकते हैं।

कौन सी टीम जीतेगी मैच (Which Team Will Win The Match)

ग्रह स्थिति के अनुसार दोनों ही टीमें एक - दूसरे को कड़ी टक्कर देगी। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की जन्म कुंडली की बात करें तो उनके ग्रह उन्हें पूर तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं दूसरी और विराट के ग्रह उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट नहीं कर रहें । लेकिन वह अपनी दुश्मन टीम पर फिर भी हावी रहेंगे । विराट आज अपने बल्ले से दुश्मन टीम को पूरी तरह से जबाव देने के इरादे से आज मैदान में उतरेंगे। उनके डिसिजन आज के मैच में काफी अच्छे रहेंगे। जिसकी वजह से टीम इंडिया आज का मैच जीतेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story