Yogini Ekadashi 2019 Date : जानें योगिनी एकादशी 2019 में कब है और योगिनी एकादशी व्रत के नियम

Yogini Ekadashi 2019 : योगिनी एकादशी का त्योहार (Yogini Ekadashi Festival 2019) साल 2019 में 29 जून 2019 (29 June 2019) के दिन यानी शनिवार के दिन पूरे भारत वर्ष में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi) को सभी पापों से मुक्ति दिलाने वाली एकादशी (Ekadashi) कहा गया है। योगिनी एकादशी का व्रत(Yogini Ekadashi Vrat 2019) करने वाला व्यक्ति तीनों लोकों में जाना जाता है। योगिनी एकादशी का व्रत (Yogini Ekadashi Vrat) रखने वाले व्यक्ति को सभी सुखों की प्राप्ति होती है और अंत में अगर आप भी योगिनी एकादशी का व्रत (Yogini Ekadashi ka Vrat) रखना चाहते हैं तो आपको योगिनी एकादशी पर कुछ सावधानियां (Yogini Ekadashi Savdhaniya) अवश्य बरतनी चाहिए और अगर आप इन सावधानियों के बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको बताएंगे योगिनी एकादशी व्रत के नियम के बारे में....
योगिनी एकादशी व्रत नियम योगिनी एकादशी की साविधानियां (Yogini Ekadashi Vrat Niyam / Yogini Ekadashi Ki Savdhaniya)
1. योगिनी एकादशी का व्रत रखने के नियम दशमी तिथि से प्रारंभ हो जाता है। इसलिए कोई दशमी तिथि से नमक का त्याग कर देना चाहिए।
2.योगिनी एकादशी के दिन दांत साफ करने के लिए लकड़ी का दातुन या ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हाथ की उंगली से ही दांत साफ करने चाहिए।
3.योगिनी एकादशी के दिन ध्यान रखें की आपसे किसी भी प्रकार से किसी जीव की हत्या न हों और न ही आप किसी पेड़ को काटें या उसके पत्ते तोडें।
4.योगिनी एकादशी के दिन किसी प्रकार की चोरी या बुरे कर्म से दूर रहना चाहिए । इस दिन किसी का भी दिल न दुखांए।
5.यदि भूलवश किसी निंदक से बात कर भी ली तो भगवान सूर्यनारायण के दर्शन कर धूप-दीप से श्रीहरि की पूजा कर क्षमा मांग लेना चाहिए।
6.योगिनी एकादशी के दिन जितनी हो सके दूसरों की मदद करें । किसी गरीब को अन्न दान करना इस दिन काफी शुभ रहता है। लेकिन किसी से खुद अन्न न लेंष
7. योगिनी एकादशी के दिन किसी भी तरह से चावल ग्रहण न करें। क्योंकि इस दिन चावल ग्रहण करना निषेध है।
8.योगिनी एकादशी के दिन तुलसी बिल्कुल न तोड़ें । तुलसीदल को एक दिन पहले यानी दशमी तिथि के दिन ही तोड़ लेना चाहिए।
9. योगिनी एकादशी भूखे लोगों को खाना जरूर खिलांए और किसी ब्राह्मण को भी अन्न दान जरूर करें।
10 योगिनी एकादशी के व्रत का पारण को दूसरे दिन यानी द्वादशी तिथि के दिन करना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS