1 से 5 रुपये के सिक्के से बन जाएंगे लखपति, बस करना होगा यह काम

1 से 5 रुपये के सिक्के से बन जाएंगे लखपति, बस करना होगा यह काम
X
अगर आपके पास 5 और 10 रुपये के सिक्के हैं तो आप इन से लखपति बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए सिक्कों पर माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) की तस्वीर होनी

हर किसी का सपना जल्द से जल्द लखपति बनने का होता है। इसके लिए हर किसी शख्स को स्मार्ट वर्क करने के साथ ही दिन रात मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन अब आप 1, 5 या फिर 10 रुपये के सिक्के से लखपति बन सकते हैं। जी हां यह बिल्कुल सच है। लेकिन इसकी शर्त ये है कि आप के पास पुराने 1, 5 या 10 रुपये के सिक्के होने चाहिए। बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें पुराने सिक्के (coins) और करेंसी (currencies) रखना पसंद होता है। यही शौक आप को लखपति बना सकता है।

माता वैष्णो दे के 5 और 10 रुपये के सिक्कों की डिमांड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर आपके पास 5 और 10 रुपये के सिक्के हैं तो आप इन से लखपति बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए सिक्कों पर माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) की तस्वीर होनी चाहिए। इन सिक्कों को आज से 19 साल पूर्व 2002 में जारी किया गया था। माता रानी की तस्वीर होने के कारण लोग इन सिक्कों को काफी लकी मान रहे हैं। यही वजह है कि इन सिक्कों की डिमांड बढ़ गई है। आप इन सिक्कों की ऑनलाइन वेबसाइट (online websites) पर नीलामी (auction) कर सकते हैं। बेरोजगार हो या फिर युवा कोई भी इन सिक्कों को बेचकर लखपति बन सकता है।

1 रुपये के सिक्के की बहुत भारी है डिमांड

आप को 1 रुपये का सिक्का लखपति बना देगा। इसकी वजह इस सिक्के की डिमांड करेंसी मार्केट में बहुत ज्यादा होना है। लोग इसकी बोली लाखों रुपये में लगा रहे है। जी हां यह सिक्का आज का नहीं बल्कि 100 साल से भी ज्यादा पुराना सन 1913 का है। अगर आपके खजाने में यह सिक्का है तो आप घर बैठे 25 लाख रुपये कमा सकते हैं। यह एक ऐसा सिक्का है, जिसे सरकार ने जारी किया था। इसकी वजह इस एक रुपये के सिक्के को चांदी से बनाया जाना है। इस सिक्के को विक्टेरियन कैटेगरी में शामिल कर दिया गया है।

इन वेबसाइट पर कर सकते हैं ऑनलाइन बिक्री

https://dir.indiamart.com/impcat/old-coins.html

https://in.pinterest.com/080841052o/sell-old-coins/

http://www.indiancurrencies.com/

Tags

Next Story