Traffic Rules: ट्रैफिक के पांच नियम जानना आपके लिए जरूरी, कभी नहीं देनी पड़ेगी रिश्वत, पढ़िये यहां

Traffic important rules: सड़क पर बाइक-कार (bike-car) या किसी भी तरह के वाहनों को चलाते समय ट्रैफिक के नियमों (traffic rules) का पालन करना अनिवार्य हैं। कई बार ऐसा होता है कि नियमों की जानकारी नहीं होने के कारण हमारा चालान (challan) कट जाता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर आज इस रिपोर्ट में हम आपको ट्रैफिक से जुड़े कुछ जरूरी नियमों (traffic important rules) और चालक के अधिकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी जानकारी के बाद आप सुरक्षित ड्राइविंग (drive safely) करने के साथ ही चालान से भी बच पाएंगे।
नियम नंबर 1. अगर आपको कभी कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी बिना वर्दी के रोकता है तो आपके पास उससे पहचान पत्र मांगने या दिखाने का अधिकार हैं। पहचान पत्र नहीं दिखाने की स्थिति में आप डॉक्यूमेंट दिखाने से मना कर सकते हैं।
नियम नंबर 2. अगर आपका चालान कटा जाता है तो ध्यान रखें की चालान की रसीद आधिकारिक रसीद बुक या ई-चालान मशीन से निकलने वाली ही होनी चाहिए। अगर आपको सही रसीद नहीं दी जाती तो इसका मतलब यही है कि आप एक तरह से रिश्वत दे रहे हैं।
नियम नंबर 3. अगर चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस आपके दस्तावेज या किसी भी तरह के समान को जब्त करती हैं तो आपको उसकी रसीद जरुर लेनी चाहिए।
नियम नंबर 4. कोई भी पुलिस अधिकारी चालक की अनुमति के बिना गाड़ी की चाबी को नहीं निकाल सकता है।
नियम नंबर 5. अगर चालक गाड़ी के अंदर बैठा है तो वाहन को टो नहीं किया जा सकता है। पुलिस गाड़ी के खाली होने की स्थिति में ही गाड़ी को जब्त कर सकती है।
बता दें कि किसी भी गाड़ी को चलाते समय आपके पास उसका पंजीकरण प्रमाण पत्र (registration certificate), प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र ( Pollution under control), इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट (Insurance document) और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence) अनिवार्य रुप होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS