Upcoming Cars in September: इस महीने लॉन्च होंगी ये 5 शानदार कार, यहां देखें लिस्ट

Upcoming Cars in September: इस महीने लॉन्च होंगी ये 5 शानदार कार, यहां देखें लिस्ट
X
इस महीने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), महिंद्रा (Mahindra) समेत कई बड़ी कंपनियों अपनी नई कारों (new cars) को मार्केट में उतारने जा रहे हैं। इस खबर में आपको सितंबर 2022 (September 2022) में लॉन्च होने वाली टॉप 5 गाड़ियों (top 5 vehicles) की लिस्ट देखने को मिलेगी।

Upcoming Cars in September 2022: भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों (automobile companies) की ओर से सितंबर महीने कई कारों को लॉन्च किया जा रहा हैं। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), महिंद्रा (Mahindra) समेत कई बड़ी कंपनियों अपनी नई कारों (new cars) को मार्केट में उतारने जा रहे हैं। अगर आप भी इसी महीने कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद जरुरी है। इस खबर में आपको सितंबर 2022 (September 2022) में लॉन्च होने वाली टॉप 5 गाड़ियों (top 5 vehicles) की लिस्ट देखने को मिलेगी।

Hyundai Venue N Line: भारतीय ग्राहक हुंडई वेन्यू एन लाइन कार का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी इस कार को 6 सितंबर के दिन लॉन्च करने जा रही है। यह कार स्पोर्टी लुक और शानदार इंटीरियर के साथ मार्केट में आने वाली है। कार में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जिसमें 120bhp की मैक्सिमम पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता होगी।


Maruti Grand Vitara: मारुति सुजुकी इसी महीने ग्रैंड विटारा एसयूवी को मार्केट में उतारने वाली है। कंपनी को इस कार के लिए अभी तक 40 हजार यूनिट्स की प्री-बुकिंग भी मिल चुकी हैं। कार की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी कंपनी ने नही दी है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार की कीमत 11 से 18 लाख तक हो सकती है।


Mahindra eXUV 400: कार कंपनी महिंद्रा इस महीने अपनी इलेक्ट्रिक वेरियंट एक्सयूवी 400 के साथ मार्केट में धूम मचाने आ रही है। कंपनी इस कार को 8 सितंबर को लॉन्च होगी। 4.2 मीटर लंबी eXUV बेहतर लुक, इंटीरियर और न्यू फीचर्स के साथ आने वाली है। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने के बाद 400km से ज्यादा की रेंज देगी।


Toyota Urbna Cruiser HyRyder: सितंबर महीने में टोयोटा अपनी हाइब्रिड सेगमेंट की कार लॉन्च करने जारी है। कंपनी एसयूवी सेगमेंट की अर्बन क्रूजर हाई राइडर कार को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में लाने वाली है। इस एसयूवी सेगमेंट कार की कीमत 10 से 16 लाख के बीच हो सकती है।


Kia Sonet X Line: किआ सोनेट का अपग्रेटेड वर्जन सितंबर के पहले दिन ही लॉन्च हो गई है। कंपनी के द्वारा किआ सोनेट में कॉस्मेटिक बदलाव करने के बाद सोनेट एक्स लाइन को लाया गया है। यह कार 13.39 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई है।



Tags

Next Story