Samsung के इस बजट स्मार्टफोन पर मिल रहा 5000 रुपये का डिस्काउंट, 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

नई दिल्ली। अगर आप सैमसंग के स्मार्टफोन के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग के बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy F41 को खरीदने का अच्छा मौका है। Samsung के इस स्मार्टफोन को अभी खरीदने पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। Samsung Galaxy F41 दो स्टोरेज ऑप्शन्स 6GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इस स्मार्टफोन के Base Varient की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, फोन के हाई एंड वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। इसका बेस वेरिएंट फिलहाल सेल के लिए उपलब्ध नहीं है। सैमसंग के इस बजट फोन में 6.4 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Infinity V Display varient दिया गया है।
फोन की परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy F41 में Samsung Exynos 9611 Processor दिया गया है। फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी और USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
फोन का कैमरा
Samsung Galaxy F41 के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का Primary camera 64MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5MP का डेप्थ कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Galaxy F41 पर ऑफर
सैमसंग के इस स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब यह फोन 3,500 रुपये कम में मिल रहा है। साथ ही, इसे ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन की खरीद पर 13,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS