5G in Gujarat: गुजरात के 3 और शहरों में एयरटेल 5जी लॉन्च, जानें आपके शहर में कब मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

Airtel 5G in Gujarat: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) 5जी रोलआउट के मामले में रिलायंस जियो (Reliance Jio) को बराबर की टक्कर दे रहा है। अब टेलिकॉम कंपनी ने गुजरात के 3 शहरों में अपनी 5जी सर्विस (5G service) लॉन्च कर दी है। Airtel 5G Plus सेवा अब सूरत, वडोदरा और राजकोट में उपलब्ध है। Airtel 5G Plus सर्विस पहले से ही अहमदाबाद और गांधीनगर में लाइव है। गुजरात के इन पांच शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का आनंद ले सकते हैं।
गुजरात के इन इलाकों में चलेगा एयरटेल 5जी नेटवर्क
सूरत: मोटा वराछा, कतारगाम, दाभोली, पर्वत पटिया, न्यू डिंडोली, भेस्तान, वडोद रोड, पांडेसरा, वेसु वीआईपी रोड।
वडोदरा: सयाजी बाग, निजामपुरा, अलकापुरी, सेवासी, न्यू वीआईपी रोड, वाघोडिया रोड, छानी, बाजवा, गोरवा, रावपुरा, मांजलपुर।
राजकोट: माधपर, रैया रोड, नवा थोराला, भक्तिनगर, मावड़ी, कोठारिया, पी एंड टी कॉलोनी, पुराना जकातनाका।
एयरटेल 5जी का इस्तेमाल
5G सपोर्ट स्मार्टफोन वाले यूजर्स लॉन्च वाले स्थानों पर Airtel 5G सेवा का उपयोग कर सकते हैं। एयरटेल यूजर्स को 5जी सेवाओं का उपयोग करने के लिए नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं है। सब्सक्राइबर अपने मौजूदा 4G सिम पर 5G सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही, वर्तमान में टेलीकॉम ऑपरेटर बिना किसी अतिरिक्त रिचार्ज के 5G सेवाएं दे रहा है। यूजर्स को Airtel 5G Plus का उपयोग करने के लिए अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे।
2023 के अंत तक 300 से अधिक शहरों में एयरटेल 5जी सेवाएं होंगी शुरू
टेलिकॉम कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल भारती एयरटेल मार्च 2023 तक 300 शहरों में 5जी सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखेगी और उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जहां 4जी सेवाओं की मांग पहले से ही अधिक है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत में एयरटेल का 5जी विस्तार इस बात पर निर्भर करेगा कि डिवाइस इकोसिस्टम कितनी तेजी से मजबूत होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS