5G in Haryana: हरियाणा के इस जिले में शुरू हुई Airtel 5G सर्विस, ऐसे उठाएं फायदा

Airtel 5G Plus Launch in Haryana: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने 5G नेटवर्क (5G Network) का तेजी से विस्तार कर रही है। पहले फेज में देश के 8 शहरों में 5G लॉन्च (5G Launch) करने के बाद कंपनी ने अब एक और शहर में सेवाएं शुरू कर दी है। खास बात यह है कि एयरटेल की ओर से 5जी सर्विस के लिए कोई अन्य चार्ज भी नहीं लिया जा रहा है।
भारती एयरटेल ने Airtel 5G Plus सर्विस को हरियाणा के पानीपत शहर में लॉन्च कर दिया है। एयरटेल ने 1 अक्टूबर के दिन इंडिया मोबाइल कांग्रेस में अपना 5G नेटवर्क 8 शहरों में लॉन्च किया था। हालांकि इन शहरों में भी पूरी तरह से 5G सर्विस उपलब्ध नहीं है। शहर के कुछ चुनिंदा हिस्सों के यूजर्स को ही इसका फायदा मिल रहा है।
रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पानीपत में भावना चौक, बरसात रोड, तहसील कैंप, IOCL, देवी मंदिर और कुछ एक इलाकों में ही एयरटेल 5G सर्विस मिल रही है। पानीपत के सभी यूजर्स के मोबाइल में यह सर्विस अभी के लिए उपलब्ध नहीं है। इसको लेकर कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में शहर के दूसरे इलाकों में भी यूजर्स को 5G सेवा मिलने शुरू होगी। एयरटेल फिलहाल 5G सर्विस के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नहीं ले रहा है। मौजूदा प्लान में ही एयरटेल 5G का एक्सपीरियंस लिया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स के पास Airtel 4G सिम और 5G सपोर्ट डिवाइस होना चाहिए।
5जी सपोर्ट मोबाइल की जांच का तरीका
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
स्टेप 2. सेटिंग में जाने के बाद आपको Connection या Wi-Fi & Network का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप 3. इसके बाद आपको SIM & Network या Mobile Network के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. यहां आपको Network Mode के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको Preferred Network Type पर जाना है।
स्टेप 5. अगर आपको Preferred Network Type में 5जी नेटवर्क का ऑप्शन दिखता है तो इसका मतलब है कि आपका फोन 5जी सपोर्ट करता है। 5जी लॉन्च के बाद आपके मोबाइल में 5जी चलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS