5G in Haryana: रोहतक और हिसार में 5जी सर्विस लॉन्च, ऐसे करें हाई स्पीड नेटवर्क का इस्तेमाल

5G in Hisar Rohtak: टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने हरियाणा में सबसे पहले 5जी सर्विस (Haryana 5G services) की शुरुआत की थी। अब एयरटेल तेजी के साथ राज्य में अपने 5जी नेटवर्क (5G network) का विस्तार कर रहा है। Airtel ने शुक्रवार के दिन हरियाणा के दो और शहर हिसार (5g in Hisar) और रोहतक (5g in Rohtak) में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कीं। Airtel की 5G सेवाएं पहले से ही गुरुग्राम और पानीपत में लाइव हैं। टेल्को ने इसी हफ्ते इंदौर में भी 5जी लॉन्च किया था।
एयरटेल 5जी शहरों की लिस्ट
Airtel का दावा है कि उसकी 5G सेवाएं Airtel 4G की तुलना में 20 से 30 गुना तेज हैं। Airtel 5G Plus वर्तमान में देश के जम्मू और कश्मीर, इंदौर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत, गुरुग्राम, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ, शिमला, इंफाल, अहमदाबाद, विजाग और पुणे में लाइव है। कंपनी का लक्ष्य इस साल के अंत तक भारत के सभी प्रमुख शहरों में 5G कवरेज को पूरा करना है।
Airtel 5G एक्टिव करने का प्रोसेस
अपने फ़ोन पर Airtel 5G को सक्रिय करने के लिए, सबसे पहले फोन के सेटिंग ऐप पर जाएं> मोबाइल नेटवर्क> सिम चुनें> पसंदीदा नेटवर्क प्रकार> 5G चुनें। Airtel यूजर्स अपने मौजूदा Airtel 4G सिम कार्ड पर 5G सर्विस का उपयोग तब शुरू कर सकते हैं, जब सर्विस उनके क्षेत्र में आती है। मौजूदा रिचार्ज प्लान पर 5G का लाभ उठाया जा सकता है। Airtel ने 2021 में अपनी 5G सेवाओं का परीक्षण शुरू किया और यह भारत में आधिकारिक तौर पर 5G लॉन्च करने वाला पहला ऑपरेटर है।
हरियाणा के 5G शहरों की लिस्ट (5G cities of Haryana)
हरियाणा राज्य में एयरटेल और जियो 5जी सर्विस दे रही है। एटरटेल ने पानीपत, गुरुग्राम में 5जी की सेवाएं शुरू की है। वहीं, रिलायंस जियो ने हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद के कई इलाकों में Jio True 5G सर्विस लॉन्च कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS