5G in Haryana: हरियाणा के 2 और शहरों में जियो 5जी लॉन्च, चंद सेकंड में डाउनलोड हो रही HD मूवी

Jio 5G Launch in Haryana: 5जी लॉन्च के मामले में रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की नंबर वन टेलिकॉम कंपनी के रूप में उभर रही है। जियो देशभर में तेजी के साथ अपनी ट्रू 5G सेवाओं को शुरू कर रहा है। जियो का 5जी नेटवर्क (5G network) 225 शहरों में लाइव है।
देश के अन्य राज्यों की तरह ही रिलायंस जियो अपनी 5जी सर्विस (5G service) को हरियाणा के भीतर भी तेजी के साथ रोलआउट कर रहा है। हाल ही में टेलिकॉम कंपनी ने हरियाणा के थानेसर और यमुनानगर में 5जी लॉन्च किया। इस मौके पर जियो के प्रवक्ता ने कहा कि इन शहरों में जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त रिचार्ज के 1 Gbps स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का अनुभव लेने के जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा। बता दें कि रोहतक, हिसार, सोनीपत, बहादुरगढ़, पंचकुला, अंबाला, पानीपत, करनाल, गुरुग्राम, सिरसा और फरीदाबाद में पहले से ही जियो ट्रू 5जी सेवाएं लाइव हैं।
जियो 5जी वेलकम ऑफर
रिलायंस जियो ने बीते दिनों में 34 शहरों में Jio True 5G सेवाओं को लॉन्च किया। इसके साथ ही अब जियो 5जी शहरों की कुल संख्या 225 पहुंच गई है। Jio ने बीटा ट्रायल लॉन्च के बाद से केवल 120 दिनों के भीतर मुकाम हासिल किया है। जियो की ओर से बताया गया कि दिसंबर 2023 तक देश के अलग सभी शहरों में 5जी का विस्तार हो जाएगा। Jio वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को 1 Gbps स्पीड नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5जी सपोर्ट स्मार्टफोन और सिम में प्रीपेड या पोस्टपेड 239 रुपये या उससे का होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS