5G in Haryana: हरियाणा के भिवानी, जींद, कैथल और रेवाड़ी में जियो 5जी सेवाएं शुरू, ऐसे उठाएं हाई स्पीड इंटरनेट का मजा

Jio 5G in Haryana: टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio ने आज देश भर के 34 नए शहरों में अपनी True 5G सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। कंपनी का दावा है कि इनमें से अधिकांश शहरों में फ्यूचरिस्टिक और अग्रणी True 5G सेवाओं का विस्तार करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बनकर Jio भारत के डिजिटल परिवर्तन की दिशा में काम कर रहा है। 5जी लॉन्च वाले शहरों की लिस्ट में हरियाणा के भी कुछ प्रमुख शहर शामिल हैं। बता दें कि हरियाणा में जियो पहले ही अंबाला, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, पंचकुला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, थानेसर, यमुनानगर और सोनीपत के जियो यूजर्स को 5जी सेवाओं का लाभ मिल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, Jio True 5G अब 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 34 अन्य शहरों में उपलब्ध होगा। इस रोलआउट के बाद, अब जियो 5जी लॉन्च वाले शहरों की संख्या 365 पहुंच चुकी है। हालिया लॉन्च वाले शहरों की लिस्ट में आंध्र प्रदेश के अमलापुरम, धर्मवरम, कवाली, तनुकु, तुनी, विनुकोंडा, हरियाणा के भिवानी, जींद, कैथल, रेवाड़ी, हिमाचल के धर्मशाला, कांगड़ा, जम्मू और कश्मीर के बारामूला, कठुआ, कटरा, सोपोर, कर्नाटक के हावेरी, कारवार, रानीबेन्नूर, केरल का अत्तिंगल, मेघालय का तुरा, ओडिशा के भवानीपटना, जटानी, खोरधा, सुंदरगढ़, तमिलनाडु के अंबुर, चिदंबरम, नमक्कल, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, शिवकाशी, तिरुचेंगोडे, विलुप्पुरम और तेलंगाना का सूर्यापेट शहर शामिल हैं।
जियो 5जी सर्विस का इस्तेमाल करने का तरीका
Reliance Jio ने यह भी घोषणा की है कि Jio Plus के एक हिस्से के रूप में उसके दो पोस्टपेड प्लान आपको परिवार के 3 सदस्यों को जोड़ने की सुविधा देंगे। Jio Plus के 399 रुपये और 699 रुपये के प्लान तीन ऐड ऑन कनेक्शन को सपोर्ट करेंगे। दूसरे शब्दों में, आप अपने पोस्टपेड कनेक्शन के एक भाग के रूप में विभिन्न मोबाइल नंबरों के साथ अधिकतम तीन सिम कार्ड बुक कर सकते हैं। प्रत्येक ऐड-ऑन सिम कार्ड की कीमत आपको 99 रुपये प्रति माह होगी। ऐसे में यदि आप तीन सिम कार्ड बुक करते हैं, तो आपको अपने 399 रुपये या 699 रुपये के बिल के अलावा 297 रुपये का भुगतान करना होगा। जियो के 5जी सर्विस को यूज करने के लिए यूजर्स के पास 5जी सपोर्ट स्मार्टफोन होना चाहिए। अभी 4जी सिम में ही जियो 5जी सेवाएं मिल रही हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS