5G in Haryana: नए साल से पहले हरियाणा में Jio और Airtel का बड़ा धमाका, इन शहरों में 5G सर्विस लॉन्च

Jio Airtel 5G in Haryana: 1 अक्टूबर 2022 के दिन 5जी (5g in india) ने भारत में कदम रखा था। भारत के लिए 5जी सेवाओं (5G services) की शुरुआत करना साल 2022 की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों ऑफिशियल लॉन्च के बाद 5G नेटवर्क (5G network) का देशभर में विस्तार हो रहा है। टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) देश के विभिन्न हिस्सों में 5जी कनेक्टिविटी (5G connectivity) को बढ़ा रहे हैं।
5G के लिहाज से हरियाणा (Haryana 5G) के लिए भी साल 2022 काफी अच्छा साबित हुआ है। अन्य शहरों की तरह टेलीकॉम कंपनियों ने लॉन्च के कुछ ही महीने बाद हरियाणा के भी कुछ प्रमुख शहरों में 5जी की सेवाएं लॉन्च (5G launched Haryana) कर दी। एटरटेल ने शुरुआत करते हुए सबसे पहले पानीपत जिले में 5जी लॉन्च किया। इसके बाद गुरुग्राम में भी एयरटेल 5जी की सेवाएं शुरू हुई। हरियाणा में 5जी सर्विस शुरू (5G service in Haryana) करने वाला पहला ऑपरेटर भारती एयरटेल बना। 5जी लॉन्च की रेस में जियो भी पीछा नहीं रहा। रिलायंस जियो ने नवंबर के महीने में हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद के कई इलाकों में Jio True 5G सर्विस लॉन्च कर दी। टेलीकॉम ऑपरेटर्स का कहना है कि जल्द ही हरियाणा के अन्य जिलों में भी 5G का विस्तार किया जाएगा।
Airtel 5G Plus शहरों की सूची
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत, गुरुग्राम, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ, शिमला, इंफाल, अहमदाबाद, वैज़ाग, विशाखापत्तनम, जम्मू और श्रीनगर में एयरटेल 5जी की सर्विस शुरू हो चुकी हैं।
Jio 5G शहरों की सूची
दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, नाथद्वारा, पुणे, गुरुग्राम, नोएडा, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद, और गुजरात के सभी 33-जिला मुख्यालयों, आंध्र प्रदेश के चार शहर तिरुमाला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर में जियो 5जी सर्विस एक्टिव हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS