5G in Haryana: हरियाणा के इन यूजर्स को Jio फ्री में दे रहा 5G सर्विस, आप भी ऐसे उठाएं फायदा

5G in Haryana: हरियाणा के इन यूजर्स को Jio फ्री में दे रहा 5G सर्विस, आप भी ऐसे उठाएं फायदा
X
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो हरियाणा के यूजर्स को वेलकम ऑफर के तहत फ्री में हाई स्पीड वाले 5G नेटवर्क का लाभ उठाने का मौका दे रही है।

Jio 5G in Haryana: हरियाणा में तेजी के साथ 5जी नेटवर्क (Haryana 5G network) का विस्तार हो रहा है। प्रदेश के कई शहरों में रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपनी 5जी सर्विस (5G services) दे रही हैं। अगर आप जियो यूजर हैं तो आपके पास फ्री में हाई स्पीड वाले 5G नेटवर्क (high speed 5G network) मजा लेने का मौका हैं। आइए आपको जियो के वेलकम ऑफर (Jio Welcome Offer) के बारे में विस्तार से बताते हैं।

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नवंबर के महीने में दिल्ली एनसीआर में अपनी True-5G सेवाएं लॉन्च की। इसके साथ ही हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद जिले और एनसीआर में आने वाले कुछ इलाकों में जियो 5जी सर्विस शुरू हुई। अगर आप प्रदेश के इन शहरों में रहते हैं तो जियो वेलकम ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। 5जी नेटवर्क के विस्तार तक Jio 5G यूजर्स को फ्री में मिलेगा। जियो के अलावा एयरटेल ने पानीपत और गुरुग्राम जिले में अपनी 5जी सेवाएं लॉन्च कर दी है।


जियो की तरफ से 5G वेलकम ऑफर के तहत मौजूदा प्लान पर ही 1GBps की स्पीड से अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है। खास बात यह है कि इसके लिए यूजर्स को एक्स्ट्रा रिचार्ज भी नहीं देना होगा। यानी यूजर्स फ्री में हाई स्पीड पर 5जी इंटरनेट का यूज कर सकेंगे।


रिलायंस जियो की तरफ से वेलकम ऑफर का लाभ उठाने के लिए इनवाइट भेजा रहा है। My Jio App पर इनवाइट के लिए रजिस्ट्रेशन ऑप्शन है। अगर आपको इनवाइट नहीं आया है तो जियो के ऐप पर जाकर वेलकम ऑफर पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आपको कंफर्मेंशन मिल जाएगा और आप ऑफर का लाभ उठा सकोगे। जियो वेलकम ऑफर का लाभ के लिए कुछ जरूरी शर्तें भी हैं। सबसे पहले तो आपको जियो 5जी नेटवर्क कवरेज एरिया में होना चाहिए। जियो नंबर पर 239 रुपये या उससे ऊपर का रिचार्ज प्लान एक्टिव हो, आपका फोन 5जी नेटवर्क सपोर्ट वाला होना चाहिए।

Tags

Next Story