5G लॉन्च होने के बाद बदल जाएगा जीवन जीने का अंदाज, चुटकियों में हो जाएंगे आपके सारे काम....

मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) के क्षेत्र में 90 के दशक के बाद से, देश हर दशक में नई संचार क्रांति से रूबरू होता आया है। जैसे 90 के दशक में 2Gटेक्नोलॉजी (technology), फिर इसके बाद 3G फिर 4G आया जिसने स्मार्टफोन (Smartphone) को घर घर तक पहुंचा दिया।
4G टेक्नोलॉजी (technology) के जरिये हम वीडियो कॉल से जुड़ गये। इंटरनेट की स्पीड (Internet speed) बढ़ गई। दुनिया में सबसे ज्यादा डाटा का खपत भारत में होने लगा। लेकिन 2022 में नए साल में प्रवेश करने के बाद दूरसंचार क्रांति के नए युग में प्रवेश करने वाला है। क्योंकि देश में आ रही है 5G टेक्नोलॉजी (technology), जिसके आने के बाद मोबाइल और इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की दुनिया ही पूरी तरह बदल जाएगी।
आईए जानते है 5G आने से क्या होंगे बदलाव:-
• 5G नेटवर्क पर 4G के मुकाबले 100 गुना ज्यादा होगी इंटरनेट स्पीड।
• सिर्फ इंटरनेट ही नहीं बल्कि कॉल और नेटवर्क कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
• 4G नेटवर्क में आपको मिलती थी 100Mbps की स्पीड वहीं 5G नेटवर्क आपको देगा 10Gbps तक की स्पीड मिलेगी।
• 5G नेटवर्क पर आप चुटकियों में कर सकेंगे मूवी डाउनलोड।
वहीं अगर बात करें कोरोना (Corona) कि तो कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा असर शिक्षा पर पड़ा है। स्कूल कॉलेज बंद हो गये। ऐसे में ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) के जरिये छात्रों ने शिक्षा ग्रहण किया। इसका श्रेय देश में डिजिटल क्रांति (digital revolution) को जाता है। और 5G तकनीक के आने के बाद तो छात्रों को और बेहतर और आसान तरीके से शिक्षित किया जा सकेगा। जो छात्र शिक्षा से वंचित है उन्हें सस्ती और अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
माना तो ऐसा जा रहा है कि जल्द ही कर्मशियल रो़लआउट (commercial rollout) होगा। मोबाइल उपभोक्ताओं (Mobile Users) के लिये 5G सेवा जल्द ही उपलब्ध होगी जिसके बाद लोगों के जीने का अंदाज ही बदल जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS