5G in Northeast: जियो ने नार्थ सर्कल के इन 7 शहरों में 5जी किया लॉन्च, Free में मिल रही 1Gbps इंटरनेट स्पीड

5G in Northeast: जियो ने नार्थ सर्कल के इन 7 शहरों में 5जी किया लॉन्च, Free में मिल रही 1Gbps इंटरनेट स्पीड
X
रिलायंस जियो ने नार्थ इंडिया सर्कल के 7 प्रमुख शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर दी हैं। इन शहरों के लोग बिना किसी एक्स्ट्रा रिचार्ज के 1Gbps तक की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे।

5G in Northeast India: टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) लगातार अपनी 5जी सेवाओं (5G services) का विस्तार कर रहा है। अब जियो ने नार्थ इंडिया (North India) के 6 राज्यों में अपना 5G रोलआउट किया है। Jio True 5G अब इन राज्यों के 7 प्रमुख शहरों में उपलब्ध है। इस मौके पर कंपनी ने दावा किया कि दिसंबर 2023 तक पूर्वोत्तर राज्यों के हर कस्बे और तालुका में Jio True 5G सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।

Jio True 5G अब अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर, मेघालय की राजधानी शिलांग, मिजोरम की राजधानी आइजोल, नागालैंड की राजधानी कोहिमा और इसके प्रमुख शहर दीमापुर, मणिपुर की राजधानी इंफाल और त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में लाइव है। जियो के एक प्रवक्ता ने कहा, "जियो आज से नॉर्थ-ईस्ट सर्कल के सभी छह राज्यों में ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है।"

Jio ने कहा कि उसका 5G नेटवर्क इन सात शहरों में बिना किसी एक्स्ट्रा रिचार्ज के अपने यूजर्स को 1Gbps से अधिक की गति प्रदान करेगा। यदि यूजर ने Jio वेलकम ऑफर की सदस्यता ली है, तब ही वह 5G डेटा का उपयोग कर सकता है। हाई स्पीड वाले नेटवर्क का यूज करने के लिए 5G फ़ोन होना चाहिए और आपका नंबर कम से कम 239 रुपये से रिचार्ज होना चाहिए।

देश के करीब 200 शहरों में जियो 5जी लॉन्च

1 अक्टूबर 2022 को आधिकारिक लॉन्च के बाद देश में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल अपनी 5जी सेवाओं को अलग-अलग शहरों में लाइव कर रहे हैं। Jio प्रवक्ता ने कहा कि Jio True 5G अपने बीटा लॉन्च के चार महीने से भी कम समय में 191 शहरों में पहुंच चुका है। कंपनी का कहना है कि दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में जियो 5जी उपलब्ध होगा।

Tags

Next Story