इस महीने आने वाला है 5G! देश को इन 13 शहरों से होगी 5जी की सेवाएं शुरु, देखें लिस्ट

इस महीने आने वाला है 5G! देश को इन 13 शहरों से होगी 5जी की सेवाएं शुरु, देखें लिस्ट
X
देश अब 4जी से 5जी की ओर बढ़ने जा रहा है। कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद आपके मोबाइल फोनों में 5जी इंटरनेट (5G internet) हाई स्पीड के साथ चलने लगेगा। सरकार ने 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी भी कर दी है। अब टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) के बीच सबसे पहले 5जी की सेवाएं शुरु करने की होड़ लगी हुई है।

5G in india: देश अब 4जी से 5जी की ओर बढ़ने जा रहा है। कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद आपके मोबाइल फोनों में 5जी इंटरनेट (5G internet) हाई स्पीड के साथ चलने लगेगा। सरकार ने 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी भी कर दी है। अब टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) के बीच सबसे पहले 5जी की सेवाएं शुरु करने की होड़ लगी हुई है। एयरटेल (Airtel) ने तो इसी महीने अगस्त में 5जी की सेवाएं शुरु करने की घोषणा भी कर दी है। यानी अब कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद भारत में 5जी इंटरनेट शुरु हो जाएगा। हालांकि भारत सरकार ने अक्टूबर महीने में 5जी सेवाएं शुरु होने के संकेत दिए हैं।

भारतीय दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunication) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 5जी नेटवर्क को पहले भारत के प्रमुख 13 शहरों में शुरु किया जाएगा। 13 शहरों की लिस्ट में अहमदाबाद, बैंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं। इन शहरों में 5जी की सफलता को देखते हुए धीरे-धीरे पूरे देश में नेटवर्क को लॉन्च किया जाएगा। भारत में 5जी इंटरनेट की सेवाएं रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) और अडाणी समूह (Adani Group) की टेलीकॉम कंपनियां ही देंगी।

5जी इंटरनेट के रिचार्ज प्लान की कीमत कितनी होगी

लोगों के मन में 5जी रिचार्ज प्लान की कीमतों को लेकर कई तरह के सवाल हैं। इसी की जानकारी देते हुए भारती एयटेल के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर रणदीप ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 5जी के डेटा प्लांस की कीमतें लगभग 4जी के कीमतों की रेंज में ही होगी। वही दूसरी ओर वीआई (Vodafone Idea) के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO रविंद्र टक्कर जानकारी देते हुए बताया कि 4जी के मुकाबले 5जी की सेवाओं के लिए यूजर्स को अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। यानी 5जी के रिचार्ज प्लान महंगे होंगे। कंपनी ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए अच्छी-खासी रकम खर्च की है, इसी वजह से 5जी इंटरनेट को यूज करने के लिए प्रीमियम प्लान खरीदने होंगे। 5जी की कीमतों को टेलीकॉम कंपनियां अपने हिसाब से तय करेगी। कई रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि 4जी के मुकाबले 5जी इंटरनेट महंगा होगा।

Tags

Next Story