5G in India: 5जी पर सबसे बड़ा अपडेट, IT मंत्री ने बताया आपके शहर में कब पहुंचेगा 5G Network

5G in India: 5जी पर सबसे बड़ा अपडेट, IT मंत्री ने बताया आपके शहर में कब पहुंचेगा 5G Network
X
भारत में जल्द ही 5जी नेटवर्क लॉन्च होगा, लेकिन शुरुआत में यह देश के कुछ ही शहरों में काम करेगा। आपके मन में भी सवाल होगा कि आखिर आपके मोबाइल में कब 5जी इंटरनेट चलेगा। इसी सवाल पर भारत सरकार में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने बड़ा अपडेट दिया है।

5G Services in India: बीते दिन शनिवार को नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया कि 1 अक्टूबर के दिन प्रधानमंत्री इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में 5जी सर्विस (5G service in India) को लॉन्च करेंगे, लेकिन कुछ ही समय बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। अब इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इन सब के बीच आज भारत सरकार में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने 5G को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।

केंद्रीय सूचना और तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश में बहुत जल्द 5जी की सेवाएं लॉन्च (5G services launch) होने जा रही है। अगले दो साल के भीतर पूरे देश को 5जी कनेक्टविटी (5G connectivity) से जोड़ने का लक्ष्य है। साथ ही उन्होंने बताया कि 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी सभी सर्किल के लिए हो चुकी है। सरकार और टेलिकॉम कंपनियों (telecom companies) ने पूरी तैयारियां भी कर ली है। 5जी लॉन्चिंग अपने अंतिम चरणों में है। देश जल्द ही हाई स्पीड नेटवर्क की सेवाओं का लाभ उठाएगा।

12 अक्टूबर तक 5G सेवाएं शुरु होने की संभावना

5जी के लॉन्च को लेकर कई डेट सामने आ रही है। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल और जियो ने अक्टूबर के महीने में 5जी लॉन्च करनी का ऐलान पहले ही कर दिया है। वहीं कुछ दिन पहले केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 12 अक्टूबर तक 5जी नेटवर्क शुरु हो जाएगा। शुरुआत में इसकी सेवाएं अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में उपलब्ध होंगी। प्रधानमंत्री मोदी तक कह चुके हैं कि भारत जल्द ही 5जी के दौर में कदम रखने जा रहा है।

Tags

Next Story