हरियाणा के इन 11 जिलों के लोगों को मिल रहा Airtel 5G नेटवर्क, आप भी फटाफट उठाएं लाभ

हरियाणा के इन 11 जिलों के लोगों को मिल रहा Airtel 5G नेटवर्क, आप भी फटाफट उठाएं लाभ
X
टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने हरियाणा के 11 शहरों में अपनी 5जी सर्विस शुरू कर दी है। आगे देखें एयरटेल 5जी शहरों की लिस्ट और जानें कैसे 5जी नेटवर्क का लाभ उठाया जा सकता है।

Airtel 5G Plus in Haryana: हरियाणा में तेजी के साथ 5जी सर्विस का विस्तार हो रहा है। टेलिकॉम कंपनी जियो और एयरटेल अपने 5जी नेटवर्क को पूरे राज्य में लाइव कर रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों के यूजर्स को 5जी सेवाओं का लाभ मिलना भी शुरू हो चुका हैं। बीते दिन ही एयरटेल ने पंचकुला में Airtel 5G Plus लॉन्च किया। इस लॉन्च के साथ ही अब हरियाणा में एयरटेल 5जी शहरों की संख्या 11 पर पहुंच चुकी हैं। आइए आपको बताते हैं कि हरियाणा के किन यूजर्स को एयरटेल 5जी सर्विस मिल रही हैं और आप कैसे 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारत में एयरटेल की 5जी प्लस शहरों की लिस्ट

  • हरिद्वार
  • अंबाला
  • करनाल
  • सोनीपत
  • पानीपत
  • गुरुग्राम
  • पंचकुला
  • फरीदाबाद
  • हिसार
  • रोहतक
  • यमुनानगर
  • बहादुरगढ़
  • देहरादून
  • अगरतला
  • कोहिमा
  • दीमापुर
  • आइजोल
  • गंगटोक
  • सिलचर
  • डिब्रूगढ़
  • तिनसुकिया
  • नोएडा
  • कोझिकोड
  • त्रिवेंद्रम
  • भवानीपटना
  • ढेंकनाल
  • झारसुगुड़ा
  • पारादीप
  • बरगढ़
  • त्रिशूर
  • उज्जैन
  • धर्मशाला
  • मंडी
  • बद्दी
  • ग्वालियर
  • ईटानगर
  • रायपुर
  • दुर्ग-भिलाई
  • जोधपुर
  • अजमेर
  • अलवर
  • बीकानेर
  • भीलवाड़ा
  • गाज़ियाबाद
  • फरीदाबाद
  • जयपुर
  • उदयपुर
  • पुणे
  • कोझिकोड
  • त्रिवेंद्रम
  • त्रिशूर
  • विजाग
  • लखनऊ
  • बेरहामपुर
  • पुराना मालदा
  • रायगंज
  • दुर्गापुर
  • बालुरघाट
  • अलीपुरद्वार
  • दिनहाटा
  • आसनसोल
  • बर्द्धमान
  • कोच बिहार
  • मेदिनीपुर
  • जलपाईगुड़ी
  • दार्जिलिंग
  • इस्लामपुर
  • खड़गपुर
  • श्रीनगर
  • सूरत
  • वडोदरा
  • राजकोट
  • वारंगल
  • करीमनगर
  • शिमला
  • हैदराबाद
  • पुणे
  • पटना
  • नागपुर
  • विजयवाड़ा
  • राजमुंदरी
  • काकीनाडा
  • अनुगुल
  • संबलपुर
  • बेरहामपुर
  • बालासोर
  • कुरनूल
  • गुंटूर
  • तिरुपति
  • मेरठ
  • गांधीनगर
  • दिल्ली
  • जम्मू
  • मुंबई
  • चेन्नई
  • इंफाल
  • बेंगलुरु
  • सांबा
  • कठुआ
  • उधमपुर
  • अखनूर
  • कुपवाड़ा
  • लखनपुर
  • खौर
  • इंदौर
  • हैदराबाद
  • सिलीगुड़ी
  • अहमदाबाद
  • नागपुर
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • गुवाहाटी
  • प्रयागराज
  • रांची
  • जमशेदपुर
  • भागलपुर
  • बोधगया
  • कोयम्बटूर
  • ईटानगर
  • बेगूसराय
  • कटिहार
  • किशनगंज
  • पूर्णिया
  • गोपालगंज
  • बाढ़
  • बिहारशरीफ
  • बिहटा
  • नवादा
  • सोनपुर
  • भोपाल
  • मदुरै
  • होसुर
  • त्रिची
  • आगरा
  • मुजफ्फरपुर
  • कोच्चि
  • भुवनेश्वर
  • कटक
  • भुवनेश्वर
  • कटक
  • राउरकेला
  • गोरखपुर
  • राउरकेला
  • कोटा
  • नागपुर में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
  • वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • महिंद्रा की चाकन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी।

मार्च 2024 तक पूरे भारत में लाइव होगा एयरटेल 5जी नेटवर्क

भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा है कि कंपनी मार्च 2023 के अंत तक देश भर के 300 से अधिक शहरों में अपनी 5G सेवा उपलब्ध कराएगी। टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल ने मार्च 2024 तक पूरे भारत में 5G कवरेज देने की उम्मीद जताई है। Airtel का 5G प्लस नेटवर्क अब देश भर के 140 से अधिक शहरों में उपलब्ध है।

Airtel 5G सर्विस का कैसे मिलेगा लाभ

एयरटेल के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि अभी के समय उनको 5जी सेवाओं का लाभ लेने के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ रहा है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 5G सेवाओं का लाभ लेने के लिए यूजर्स को किसी नए सिम की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही, मौजूदा 4जी रिचार्ज प्लान में ही 5जी सेवाएं प्रदान करेंगे। बस 5G नेटवर्क का यूज करने के लिए यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए। यूजर्स को नेटवर्क मोड को 5G में बदलने की आवश्यकता होती है और फिर एयरटेल 5जी काम करने लगेगा।

Tags

Next Story