5G Launch: बिहार और ओडिशा के इन 15 शहरों में Airtel 5जी सर्विस शुरू, यहां देखें पूरी लिस्ट

एयरटेल ने आज बिहार और ओडिशा में अपने 5जी प्लस नेटवर्क का विस्तार किया है। टेलिकॉम कंपनी ने ओडिशा के 5 शहरों और बिहार के 10 शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च की। इस रोलआउट के साथ अब Airtel 5G Plus सेवा बिहार के 14 शहरों और ओडिशा के 13 शहरों में उपलब्ध है।
ओडिशा में एयरटेल 5जी प्लस शहरों की सूची
ओडिशा में भवानीपटना, ढेंकनाल, झारसुगुड़ा, पारादीप और बरगढ़ में सेवा शुरू की गई है। Airtel का 5G नेटवर्क भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला, पुरी, अनुगुल, संबलपुर, बेरहामपुर और बालासोर में पहले से ही उपलब्ध है।
बिहार में एयरटेल 5जी प्लस शहरों की सूची
बिहार में 5जी सेवा बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, गोपालगंज, बाढ़, बिहारशरीफ, बिहटा, नवादा और सोनपुर में शुरू की गई है। Airtel का 5G नेटवर्क मुजफ्फरपुर, बोधगया, भागलपुर और पटना में पहले से ही उपलब्ध है।
बिहार के इन इलाकों में 5जी सेवाएं लाइव
बेगूसराय: विश्वनाथ नगर, सहजानंद नगर, पावर हाउस चौक, लोहिया नगर, हेमरा चौक
कटिहार: लोहिया नगर, मिर्चा बाड़ी, संग्राम चौक, तेंगछिया, नया टोला
किशनगंज: डे मार्केट, हलीम चौक, खगरा, कैलटेक्स चौक, पश्चिम पल्ली
पूर्णिया: भाठा बाजार, रामबाग, मधुबनी, रंगभूमि मैदान, गुलाब बाग
गोपालगंज: बस स्टैंड, यादव पुर चौक, गोपालगंज कचहरी, अस्पताल चौक, जंगलिया मोहल्ला
बाढ़: स्टेशन रोड बाढ़, अथमलगोला, बाढ़ बाजार, अंडाल, पंडारक
बिहारशरीफ: पुरानी बस स्टैंड रोड, सोहसराय, मंगला स्थान, पूल पार, रामचंदर पुर
बिहटा: बिहटा चौक, ईएसआईसी अस्पताल, कटेशर रोड, महादेवा रोड, राजपुर
नवादा: 3 नंबर बस स्टैंड, भगत सिंह चौक, आईटीआई, प्रजातंत्र चौक, सदभावना चौक
सोनपुर: गोला बाजार, पहलेजा, सबलपुर, गोविंद चौक, बजरंग चौक
ओडिशा के इन इलाकों में 5जी सेवाएं लाइव
भवानीपटना: बाजारपाड़ा, परदेशीपाड़ा, मेदिनीपुरा/कुसुमसिला
ढेंकनाल: गुडियानाली, स्टेशन बाजार, दखिनकाली रोड, कंचन बाजार
झारसुगुडा: सरबहल, बदमल, पूर्णा, किसान चौक, बीजू नगर, बूढ़ापाड़ा, गौरपाड़ा रोड
पारादीप: इफको चौक, पीपीएल टाउनशिप, बिजय चंद्रपुर, पीपीएल चौराहा, चूनाबेलेरी
बरगढ़: भातली रोड, बंदुतिकीरा, थाना क्षेत्र, अंबापल्ली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS